काश मेरी भी कोई बहन होती.....

( 4969 बार पढ़ी गयी)
Published on : 29 Aug, 23 08:08

विकास कुमार उज्जैनियां छात्र, मुंबई (महाराष्ट्र)

काश मेरी भी कोई बहन होती.....

काश मेरी भी कोई बहन होती,
जो कभी मुझसे लड़ती,
कभी मेरे लिए लड़ती,
जब संसार करता विरोध मेरा,
तब मेरी परछाई बनती,
जब संसार के मुख करते बुराई मेरी,
तब वो मेरा जवाब बनती,
काश मेरी भी कोई बहन होती.....
में खुद हंस के उसे हँसता,
खुद समझ के उसे समझता,
कभी जो घेरती निराशा मुझे,
तब वो मेरा होंसला बढ़ाती,
काश मेरी भी कोई बहन होती.....
 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.