विकसित राजस्थान मिशन 2030 : सहकार को मजबूती देने सांझा किए सुझाव

( 2284 बार पढ़ी गयी)
Published on : 29 Aug, 23 08:08

विकसित राजस्थान मिशन 2030 : सहकार को मजबूती देने सांझा किए सुझाव

उदयपुर। राज्य सरकार के निर्देशानुसार विकसित राजस्थान मिशन 2030 विजन के तहत् सहकारिता विभाग द्वारा उदयपुर संभाग के केन्द्रीय सहकारी बैंक, सहकारी थोक भंडार, भूमि विकास बैंक एवं अन्य सहकारिता के क्षेत्र में कार्यरत पूर्व अनुभवी सहकार बन्धुओं के साथ समूह चर्चा कर विचार-विमर्श किया गया।
बैठक में प्रतिभागियों ने प्रत्येक ग्राम पंचायत पर नई ग्राम सेवा सहकारी समिति का गठन, समितियों में गोदाम निर्माण, समितियों की आर्थिक सक्षमता के आधार पर कस्टम हायरिंग सेन्टर की स्थापना करना, समिति में कार्यरत व्यवस्थापकों एवं अन्य कार्मिको को समय-समय पर प्रशिक्षण प्रदान करना, सहकारी संस्थानों एवं सहकारी समितियों में कार्मिको की नियमित रूप से भर्ती होना, सहकारी समितियां को आत्मनिर्भर एवं स्वावलंबी बनाने सहित नवाचार को बढावा देने के सुझाव दिए।
नई ग्राम सेवा सहकारी समितियों के गठन पर उन्हें आर्थिक रूप से सुदृढ बनाने हेतु समिति के गठन उपरान्त आधारभुत सुविधा जैसे गोदाम निर्माण, हिस्सा राशि आदि उपलब्ध करवाना, पूर्व की भॉति ग्राम सेवा सहकारी समितियों के माध्यम से राजकीय योजनाओं की राशि का भुगतान प्रारम्भ करवाना, ग्राम सेवा सहकारी समितियों का कम्प्यूटरीकरण किया जाना, ग्राम सेवा सहकारी समितियो के निर्वाचित पदाधिकारियों को सहकारिता अधिनियम एवं उपनियमां की जानकारी प्रदान करने का भी सुझाव दिया। बैठक में राजस्थान मिशन 2030 के तहत उदयपुर संभाग के लिए मनोनीत नोडल अधिकारी अतिरिक्त रजिस्ट्रार प्रेमप्रकाश माण्डोत, डॉ अश्विनी वशिष्ठ, क्षेत्रीय अंकक्षेण अधिकारी राजकुमार खाण्ड्या, उदयपुर सहकारी उपभोक्ता थोक भण्डार के महाप्रबंधक आशुतोष भट्ट, संयुक्त रजिस्ट्रार अनिमेश पुरोहित, केन्द्रीय सहकारी बैंक चित्तौड़गढ़ के प्रबन्ध निदेशक नानालाल चांवला, डूंगरपुर के प्रबंध निदेशक ललित मीणा, बांसवाड़ा के प्रबंध निदेशक परेश पण्डया, उदयपुर केन्द्रीय सहकारी बैंक लिमिटेड के अधिकारी डॉ महजबीन बानो, डॉ प्रमोद कुमार, अल्का भारद्वाज, विजेन्द्र सिंह सारंगदेवोत, मथुरेश नागदा, नारायण सिंह भाटी, भंवरलाल गुर्जर, सिंधु पैक्स तथा बांसवाडा, डूंगरपुर चितौडगढ़, राजसमन्द एवं उदयपुर की लेम्पस पैक्स के अध्यक्ष, संचालक मण्डल सदस्य तथा सहकारिता के क्षेत्र में कार्यरत अन्य संस्थाओं के पदाधिकारी उपस्थित रहे।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.