नवाचार वह देखना है जो हर किसी ने देखा है और  वह सोचना है जो किसी ने नहीं सोचा है।’

( 1395 बार पढ़ी गयी)
Published on : 29 Aug, 23 06:08

नवाचार वह देखना है जो हर किसी ने देखा है और  वह सोचना है जो किसी ने नहीं सोचा है।’

’एंटरप्रेन्योर क्लब के छात्रों द्वारा आज सीपीएस में नवीन विचारों की एक प्रदर्शनी, आइडियाथाॅन की मेजबानी की गई।  यह पहल सीपीएस के 11वीं व 12वीं के विद्यार्थियों द्वारा श्री पलाश शर्मा के मार्गदर्शन में की गई थी।

 चेयरपर्सन - , निदेशक प्रशासन - श्री अनिल शर्मा और निदेशक - श्री दीपक शर्मा ने प्रदर्शनी का उद्घाटन किया।

विद्यार्थियों ने विभिन्न स्टालों पर पैराबेन-मुक्त साबुन, जैविक इत्रा, घर पर बने केक, लिप बाम, बिस्कुट, पापड़,  की-चेन और मिट्टी के बर्तनों का प्रदर्शन किया।  इसके अलावा घरेलू सुरक्षा अलार्म, पानी अलार्म, पोर्टेबल एसी, गुल्लक और वेल्डिंग मशीन जैसे कामकाजी माॅडल भी प्रदर्शित किए गए।

संयुक्त निदेशक - श्री विक्रमजीत सिंह शेखावत, प्राचार्या - सुश्री पूनम राठौड़ एवं प्रधानाध्यापिका - सुश्री कृष्णा शक्तावत ने भी प्रदर्शनी का अवलोकन किया।  सभी गणमान्य व्यक्तियों ने युवा उद्यमियों को प्रोत्साहित किया और उनसे बातचीत की।  विद्यार्थियों ने आगंतुकों को अपने उत्पादों के बारे में जानकारी दी।  प्रदर्शनी सफल रही और सीपीएस एंटरप्रेन्योरशिप क्लब भविष्य में और अधिक नवीन गतिविधियों के साथ आने की उम्मीद कर रहा है।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.