सोजतिया ज्वैलर्स फिक्सड प्राईज़ केटेगरी में शामिल

( 2546 बार पढ़ी गयी)
Published on : 27 Aug, 23 14:08

सोजतिया ज्वैलर्स फिक्सड प्राईज़ केटेगरी में शामिल

दयपुर। सोजितया ज्वेलर्स बना फिक्स्ड प्राइस शोरूम ऐसा कई बार देखा जाता है कि ग्राहकों के मन में ज्वेलरी के मेकिंग चार्ज को लेकर दुविधा रहती है कि वास्तव में मेकिंग चार्ज कितना हो।
सोजतिया जव्ैलर्स के निदेशक डॉ. महेन्द्र सोजतिया ने बताया कि इस दुविधा को दूर करने के लिए सोजतिया ज्वेलर्स पर उपलब्ध हजारों ज्वेलरी की डिजाइनों का वैज्ञानिक तरीके से कॉस्ट अकाउंटिंग की विभिन्न  तकनीकों जिसमें प्रोसेस कॉस्टिंग, यूनिट कास्टिंग आदि शामिल है ,का प्रयोग करके प्रत्येक ज्वेलरी की सही निर्माणी लागत का निर्धारण करके उसमें उचित लाभ जोड़कर  मेकिंग चार्ज का निर्धारण किया गया है।
यह मेकिंग चार्ज निश्चित रूप से ग्राहकों के लिए रीजनेबल होगा। इसके लिए समस्त प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष व्ययों का ध्यान रखकर इसे निर्धारित किया गया है।अब ग्राहक को मेकिंग चार्ज के लिए बारगेनिंग नहीं करनी पड़ेगी तथा इस तरह सोजतिया ज्वेलर्स फिक्स्ड प्राइस शोरूम की कैटेगरी में शामिल हो गया है।
डॉ महेंद्र सोजतिया ने बताया की फिक्स्ड मेकिंग चार्जेज  ग्राहकों के हित में है तथा वह निश्चिंत्यता के साथ खरीदारी कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि उनके  स्टोर पर उपलब्ध समस्त ज्वेलरी एच यू आई डी, तथा हॉलमार्क युक्त है।डा ध्रुव सोजतिया ने बताया 31 अगस्त तक चलने वाले सोजतिया ज्वेलरी फर्स्ट में ग्राहकों को उम्दा डिजाइनर कलेक्शन देखने को मिल रहा है। 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.