भीलवाड़ा मेडिकल कॉलेज में पिनाका 4.0 में उत्साह जारी, हुए विविध आयोजन

( 5332 बार पढ़ी गयी)
Published on : 23 Aug, 23 05:08

कच्ची बस्ती की महिलाओं को दी माहवारी में स्वच्छता संबंधी जानकारी

भीलवाड़ा मेडिकल कॉलेज में पिनाका 4.0 में उत्साह जारी, हुए विविध आयोजन


भीलवाड़ा,  भीलवाड़ा स्थित राजमाता विजयराजे सिंधिया मेडिकल कॉलेज में चल रहे 6 दिवसीय सांस्कृतिक एवं खेलकूद कार्यक्रम पिनाका 4.0 के तहत मंगलवार को भावी चिकित्सकों का उत्साह जारी रहा। विभिन्न साहित्यिक सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं के साथ सामाजिक जागरूकता कार्यक्रम में स्वच्छता का संदेश दिया गया। सामाजिक जागरूकता कार्यक्रम में डॉ.अरुणा पंचारिया ने कच्ची बस्ती में रहने वाली महिलाओं को माहवारी में स्वच्छता संबंधी जानकारी के साथ इन दिनों आयरन युक्त आहार लेने की सलाह दी। इस अवसर पर संजय टाइम्स एंड ऑप्टिकल भीलवाड़ा द्वारा नैपकिन वितरण किये गये।
प्राचार्य डॉ. पवन कुमार ने बताया कि विभिन्न प्रतियोगिताओं के परिणाम के अनुसार सोलो नृत्य में इशिता सिंह व शिवानी माधवानी, ड्यूट में अदिति शाह व अदिति शर्मा, ग्रुप में उत्कर्षा समूह व खुशवंत ग्रुप, स्केचिंग में  नितिन जांगीड़, विजय मोदवानी व नेहा कुमावत, नव सृजन प्रतियोगिता में विपिन कुमावत, नेहा, तनिष्का, सलोनी, सेजल व रोनक, वाद विवाद में रितिक-खुशी जैन व नितिन-विदुषी तिवारी, अंताक्षरी में डॉ. नरूद्दीन बोहरा व नीलम त्यागी ने श्रेष्ठ प्रदर्शनी किया। फुटबॉल में ग्रुप 20 विजयी रहा। फोटोग्राफी में अभिनव कुमावत ने भागीदारी निभाई। इस कार्यक्रम में विपिन कुमावत, सचिन कुमार, रमेश पटेल, सलोनी गुर्जर, नेहा मिश्रा, दीपेन्द्र कसान, शिवराज शर्मा, भंवर सिंह नरूका आदि का सहयोग रहा।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.