व्यक्तिगत वित्तिय प्रबन्धन वार्ता आयोजित

( 2935 बार पढ़ी गयी)
Published on : 21 Aug, 23 13:08

व्यक्तिगत वित्तिय प्रबन्धन वार्ता आयोजित

उदयपुर। विज्ञान समिति के प्रबुद्ध चिंतन प्रकोष्ठ तथा वरिष्ठ नागरिक परिषद के संयुक्त तत्वावधान में प्रोफेसर गौरव वल्लभ जेवियर्स कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट-जमशेदपुर ने  अपनी प्रबुद्ध वार्ता में व्यक्तिगत वित्तीय प्रबन्धन के रहस्यों का उद्घाटन किया।
उन्होंने अपनी वार्ता में विभिन्न आयु वर्ग के व्यक्तियों के लिए निवेश के सिद्धान्त बताते हुए कहा कि कम आयु वर्ग के निवेशकों को अपनी बचत का अधिकांश भाग शेयर एवं अधिक जोखिम वाली प्रतिभूतियों में लगाना चाहिये जिससे निवेश पर अधिक लाभ प्राप्त हो सके। इसके विपरीत वरिष्ठ नागरिकों को निवेश के लिए कम जोखिम वाले बैंकों में मियादी बचत एवं सरकारी प्रतिभूतियों का चयन करना चाहिये। वरिष्ठ नागरिकों को निवेश करते समय यह ध्यान रखना चाहिए कि उनके निवेश में तरलता रहे और जोखिम कम हो। वरिष्ठ नागरिकों को कर्ज लेते समय नॉन बैंकिंग फाइनेन्शियल कम्पनियों से न लेकर अच्छी साख वाले बैंकों से लेना चाहिये। वरिष्ठ नागरिकों को सोने-चांदी आदि में भी अपने निवेश को रखना चाहिए तथा उन्होंने बताया कि अपना निवेश विविध क्षेत्रों में करें।
इस सारस्वत आयोजन की अध्यक्षता इंजी. अखिलेश जोशी ने की। स्वागत उद्बोधन इंजी. आर.के. चतुर ने दिया। वार्ताकार का परिचय तथा संचालन कार्य डॉ. के.पी. तलेसरा द्वारा किया गया तथा आभार अभिव्यक्ति प्रबुद्ध चिंतन प्रकोष्ठ के प्रभारी मुनीश गोयल द्वारा की गई। मंच पर डॉ. के.एल. कोठारी, बी.डी. आर्य एवं इस प्रबुद्ध वार्ता में अनेक गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति रही।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.