राजस्थानी सिनेमा के लीजेन्डस की स्मृति में 20 कैटेगरी में दिये जायेंगे अवार्ड

( 2372 बार पढ़ी गयी)
Published on : 17 Aug, 23 14:08

झीलों की नगरी उदयपुर में होगा राजस्थानी सिनेमा महोत्सव सीजन-2

राजस्थानी सिनेमा के लीजेन्डस की स्मृति में 20 कैटेगरी में दिये जायेंगे अवार्ड

उदयपुर। राजस्थान सिने विकास संघ द्वारा राजस्थानी सिनेमा महोत्सव सीजन-2 का आयोजन 23-24 अगस्त को उदयपुर के सेलिब्रेशन मॉल एवं अशोका ग्रीन में किया जायेगा। राजस्थान सरकार द्वारा हाल ही में जारी की गई राजस्थानी फिल्म प्रोत्साहन नीति 2022 को बढ़ावा देने के लिए पर्यटन, कला एवं संस्कृति विभाग, राजस्थानी सिनेमा विकास संघ एवं एम स्क्वायर पोडक्शन एण्ड इवेंटस के संयुक्त तत्वावधान में होने वाले इस महोत्सव में राजस्थानी सिनेमा के लीजेन्डस की स्मृति में 20 कैटेगरी में अवार्ड दिये जायेंगे। महोत्सव को लेकर गुरुवार को आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह जानकारी दी गई।




राजस्थानी सिनेमा विकास संघ के संरक्षक विपिन तिवारी ने बताया कि यह समारोह राजस्थानी सिनेमा के उन लोगों को समर्पित है जिन्होने अपना पूरा जीवन राजस्थानी सिनेमा को आगे बढाने में खपा दिया और अभी भी जी जान से जुटे हुए है। महोत्सव में राजस्थानी सिनेमा के लीजेंन्डस की स्मृति में वर्तमान में फिल्मों से जुड़े लोगों को सम्मानित किया जाता है ताकि वे उनसे प्रेरणा लेकर और अच्छा सिनेमा बनाएं।
दो दिन होगा महोत्सव-मुकेश माधवानी ने बताया कि राजस्थानी सिनेमा महोत्सव का दुसरा सीजन दो दिन तक आयोजित किया जायेगा। इसके तहत पहले दिन 23 अगस्त को ज्यूरी द्वारा चुनी गई राजस्थानी फिल्मों का प्रदर्शन किया जायेगा। इस दौरान राजस्थानी सिनेमा की दिशा और दशा पर भी सेमिनार का आयोजन किया जायेगा। महोत्सव के दुसरे दिन 24 अगस्त की शाम अशोका गीन उदयपुर में अवार्ड समारोह होगा, जिसमें वेस्ट फिल्म, वेस्ट डाईरेक्टर, वेस्ट हीरो और वेस्ट हीरोईन सहित बीस कैटेगरी में अवार्ड दिये जायेंगे। ये सभी अवार्ड राजस्थानी सिनेमा के लीजेन्डस के नाम पर उनकी स्मृति में दिये जायेंगे साथ ही मुम्बई और राजस्थानी फिल्मों के दिग्गज सेलिब्रेटी सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देगें।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.