इनरव्हील क्लब इस वर्ष 4 वर्ल्ड रिकॅार्ड बनायेगा

( 2353 बार पढ़ी गयी)
Published on : 12 Aug, 23 14:08

इनरव्हील क्लब इस वर्ष 4 वर्ल्ड रिकॅार्ड बनायेगा

उदयपुर,  इनरव्हील क्लब उदयपुर इसी अगस्त माह में तीन वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम करेगा। इसके बाद चौथा वर्ल्ड रिकॉर्ड अक्टूबर माह में बनाना प्रस्तावित है।
इस आशय की जानकारी देते हुए क्लब की अध्यक्ष स्वीटी छाबड़ा  ने बताया कि 14 अगस्त को सीपीएस स्कूल में प्रधानमंत्री के घर- घर तिरंगा अभियान के तहत 1500 बच्चों को एक साथ तिरंगे वितरण करेंगे। 21 अगस्त को रानी रोड स्थित रोटरी बजाज भवन में तीन हजार किलो अनाज इनरव्हील क्लब का लोगो व राखी के साथ जरूरतमंद लोगों को प्रदान किये जायेंगे। इसे बनानें में गेहूं, मक्की, चना, चावल, काला चना, मूंग और मूंग की दाल जैसा अनाज काम में लिया जाएगा। तीन हजार किलो अनाज से जब इनरव्हील का लोगो और राखी का निर्माण होगा तो यह अपने आप में अद्भुद और अनुपम होगा। ऐसा दुनिया में पहले ना तो कभी बना है और ना ही देखा गया है।  
तीसरा वर्ल्ड रिकोर्ड ऐश्वर्या कॉलेज में 21 अगस्त को रोटरी क्लब युवा व एश्वर्या कॉलेज के साथ मिलकर बनाया जाएगा। जहां पर भारत के 27 राज्यों की सभ्यता, लोक, कला एवं संस्कृति एक ही स्थान पर 27 स्टॉल्स लगाकर दर्शाई जाएगी। इसमें पूरे भारत के दर्शन एक साथ हो सकेंगे। 27 राज्यों के रहन- सहन, खान-पान एवं भाषा तक का प्रदर्शन यहां किया जाएगा। चौथा वर्ल्ड रिकोर्ड लामा फेरा साउण्ड हीलिंग के माध्यम से बनाया जाएगा, यह एक प्रकार थैरेपी है। इसका बकायदा कोर्स होता है। लामा-फेरा व्यक्ति के इमोशन से जुड़ा होता है। इस थैरेपी के माध्यम से व्यक्ति कुछ समय के लिए अपने भूतकाल में चला जाता है। वो उन सारी बातों और चीजों से फिर से दुबारा हो सकता है इस थैरेपी के माध्यम से। इस थैरेपी में यह भी विधि है कि अगर परिवार में एक दूसरे से नहीं बनती हो तो भी इस विधि की प्रक्रिया अपनाने से एकदूसरे के प्रति दुबार प्रेम और प्यार बढ़ जाता है।
इनरव्हील क्लब अपने स्थापना काल से ही विभिन्न तरह के समाज सेवा के कार्य, स्वास्थ्य सेवाओं के कार्य, शिक्षा के क्षेत्र में जिसमें बच्चों को स्टेशनरी, स्कूली ड्रेस, स्कूलों में बाथरूम बनवाने से लेकर वहां पर शुद्ध पेयजल उपलब्ध करावाने जैसे कार्य करता आ रहा है। तीनों जगह वर्ल्ड रिकॉर्ड की टीम मौजूद रहेगी।
इस अवसर पर देविका सिंघवी,दर्शना सिंघवी, सीमा चंपावत,पुष्पा सेठ,प्रियंका कोठारी,आईएसओ सुन्दरी छतवानी मौजदू थी।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.