शी सर्किल द्वारा आयोजित की जा रही पैराहन एग्जिबिशन का आज अंतिम दिन

( 3267 बार पढ़ी गयी)
Published on : 12 Aug, 23 14:08

शी सर्किल द्वारा आयोजित की जा रही पैराहन एग्जिबिशन का आज अंतिम दिन


उदयपुर। शी सरकल द्वारा पिछले 3 दिनों से आयोजित की जा रही पैराहन एग्जिबिशन का आज अंतिम दिन है। अशोका ग्रीन शोभागपुरा मेन रोड बैंक्विट हॉल में आयोजित इस प्रदर्शनी में विविध प्रकार की लगभग 50 स्टाल लगाई गई हैं, जिनमें क्लॉथिंग ज्वेलरी होम फर्निशिंग बकरी रखिए मिलेट्स आदि स्टॉल्स हैं।
सी सर्किल इंडिया की फाउंडर तारीका भानुप्रतापसिंह धायभाई ने बताया कि पिछले दो दिनों में यहां महिलाओं द्वारा बेहद उत्साह देखा गया है। पहले दिन मॉडलिंग का आयोजन किया गया।लहरिया सावन उत्सव का भी यहां पर आयोजन किया गया जिसमें प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली महिला को पारितोषिक दिया गया। दूसरे दिन का आयोजन किया गया जिसमें महिलाओं ने बड़े उत्साह से भाग लिया एवं इनाम जीते।
अंतिम दिवस 13 अगस्त को रोटरी क्लब पन्ना द्वारा 5 वर्ष से 15 वर्ष तक के बच्चों के लिए ड्राइंग कंपटीशन का आयोजन किया जा रहा है तथा उसी आयु वर्ग के बच्चों के लिए डांस कंपटीशन एवं मॉडलिंग कंपटीशन भी रखा गया है।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.