स्वच्छ, शिक्षित आज़ाद हिंदुस्तान थीम पर मनाया आजादी का जश्न

( 1487 बार पढ़ी गयी)
Published on : 11 Aug, 23 14:08

बच्चो को दिलाई स्वच्छता की शपथ

स्वच्छ, शिक्षित आज़ाद हिंदुस्तान थीम पर मनाया आजादी का जश्न

उदयपुर। नीम फाउंडेशन उदयपुर की ओर से स्वतंत्रता दिवस के मौके पर अलसीगढ़ के वाड़ा फ़ला गांव के उच्च प्राथमिक विद्यालय के स्कूली बच्चों के साथ आजादी का जश्न मनाते हुए स्वच्छता और शिक्षा का संदेश दिया गया। बच्चों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता आए इसके लिए उन्हें टूथब्रश, टूथपेस्ट, साबुन, टंग क्लीनर, हैंडवाश सामग्री वितरित की गई, साथ ही बच्चो को शिक्षण सामग्री भी दी गयी।  
फाउंडेशन की फाउंडर रोशनी बारोट ने बताया कि इन बच्चों को यह तो पता है कि हम आजाद हिंदुस्तान में रहते हैं, लेकिन जब तक यह शिक्षित नहीं होंगे तब तक इन्हें अपने अधिकारों के बारे में पता नहीं चलेगा और उसके साथ ही बच्चो में स्वच्छता होना भी जरूरी है, जब स्वच्छ शरीर होगा तो मन भी स्वस्थ होगा और जब मन स्वस्थ होगा तो बेहतर शिक्षा भी अर्जित कर पाएंगे। इसके लिए बच्चो को स्वच्छ रहने के तरीके बताए गए और स्वच्छता की शपथ दिलाई गई एवं अल्पाहार कराया गया। इस दौरान स्कुल के प्रधानाचार्य शिव पारगी, अध्यापिका माला भट्ट, कुसुमलता शर्मा एवं बच्चो के अभिभावक भी मौजूद रहे।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.