उदयपुर। शी सर्किल इंडिया द्वारा आज शोभागपुरा स्थित अशोका ग्रीन के महाराजा बैंक्विट हॉल में तीन दिवसीय पैराहन लाइफ स्टाइल एग्जिबिशन का शुभारम्भ हुआ। प्रदर्शनी पैराहन लाइफस्टाइल एग्जीबिशन का उद्घाटन कुंवरानी निवृत्ति कुमारी मेवाड़,एनआईसीसी डायरेक्टर डॉ. स्वीटी छाबड़ा व शालिनी भटनागर द्वारा किया गया।
शी सर्किल इंडिया की फाउंडर तारिका भानुप्रताप धाभाई ने बताया कि एग्जीबिशन में 50 से अधिक स्टॉल्स लगाई गई है, जिनमें ज्वेलरी, हैंडबैग, सूट्स, होम फर्निशिंग्स ,साड़ियां दुपट्टे , राजपूती पोशाक इत्यादि स्टॉल्स शामिल होंगी। प्रदर्शनी का समय प्रातः 11 से रात्रि 8 बजे तक रहेगा। अन्य गतिविधियों में क्रियेेशन ग्रुप के राजेश शर्मा द्वारा आयोजित किये गये सावन फैन में महिलाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। 12 अगस्त को ओपन हाउज़ी एवं 13 अगस्त को 5 से 15 वर्ष की उम्र के बच्चों के लिए रोटरी क्लब पन्ना की तरफ से ड्राइंग कंपटीशन एवं क्रिएशन ग्रुप की तरफ से डांस कंपटीशन का आयोजन भी किया जाएगा।
इन सभी प्रतियोगिताओं का समय 3 से 5 बजे तक का रहेगा। एग्जिबिशन में लकी ड्रा का आयोजन भी किया जाएगा इन सभी प्रतियोगिताओं के पारितोषिक 13 अगस्त को वितरित किए जाएंगे 3 दिन तक चलने वाली इस एग्जिबिशन का उद्देश्यघर और बाहर से विभिन्न व्यापारिक गतिविधियों को आयाम देते हुए कार्य करने वाली महिलाओं को समाज में पहचान मिलें, उनके कार्य को सराहना मिले, उनके द्वारा किए गए कार्य को लोगों के बीच प्रदर्शित किया जाएं। प्रदर्शनी में ज्यादा से ज्यादा महिलाओं का योगदान हो वह ज्यादा से ज्यादा महिलाओं को प्रोत्साहन मिले। इस प्रदर्शनी को लेकर शहर की महिलाओं में काफी उत्साह देखा जा रहा है।