प्रधानमंत्री ने ‘‘अमृत भारत स्टेशन योजना’’ के तहत 508 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास का शिलान्यास किया

( 1901 बार पढ़ी गयी)
Published on : 07 Aug, 23 05:08

प्रधानमंत्री ने ‘‘अमृत भारत स्टेशन योजना’’ के तहत 508 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास का शिलान्यास किया

श्रीगंगानगर । प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के कर कमलों द्वारा रविवार को प्रातः 11 बजे वीडियों कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से ‘‘अमृत भारत स्टेशन योजना’’ के तहत भारतीय रेलवे के 508 स्टेशनों के पुनर्विकास का शिलान्यास किया गया।
 पूर्व केन्द्रीय राज्यमंत्री एवं सांसद श्री निहालचंद ने श्रीगगानगर रेलवे स्टेशन पर आयोजित कार्यक्रम में सभी आगन्तुकों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि देश के 508 रेलवे स्टेशनों का आधुनिकीकरण किया जाएगा। उत्तर पश्चिम रेलवे के 47 स्टेशनों के अत्याधुनिकीकरण के लिए लगभग 2400 करोड रुपए खर्च होंगे। बीकानेर मंडल के 10 रेलवे स्टेशन लिए गए है, जिनमें 3 गंगानगर लोकसभा क्षेत्र में आते है। हनुमानगढ, श्रीगंगानगर व सूरतगढ रेलवे स्टेशन को 20-20 करोड रूपये की राशि से स्टेशनों का अत्याधुनिकीकरण किया जाएगा। श्रीगंगानगर रेलवे स्टेशन के दोनों तरफ प्रवेश की सुविधा बनेगी।
क्या-क्या सुविधाएं विकसित होगी
उन्होंने कहा कि इन स्टेशनों पर स्टेशन पर आगमन/प्रस्थान प्लाजा, एग्जीक्यूटिव लाउंज, कॉनकोर्स एरिया, लिफ्ट एवं एस्केलेटर, फूड कोर्ट, शॉपिंग मॉल, कैफेटेरिया, प्ले एरिया, ग्रीन बिल्डिंग, नवीनीकरणीय ऊर्जा, कचरे के प्रसंस्करण, वर्षा जल संचयन, बैगेज स्कैनर, कोच इन्डिकेशन बोर्ड तथा दिव्यांगजन अनुकूल सुविधाओं सहित आधुनिक यात्री सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी। उन्होंने बताया कि अमृत भारत योजना के अन्तर्गत स्टेशनों पर लेंडस्केप के साथ सर्कुलेटिंग एरिया का विकास, अलग-अलग प्रवेश व निकास द्वार, टू.व्हीलर, फोर-व्हीलर और ऑटो रिक्शा के लिए अलग-अलग पार्किंग की सुविधा, यात्री क्षमता के अनुसार पर्याप्त क्षेत्र में प्रवेश हॉल का निर्माण, कोच इंडिकेशन बोर्ड का प्रावधान, वेटिंग रूम, स्टेशन बिल्डिंग के आंतरिक व बाहरी भाग में उत्कृष्ट साज-सज्जा, स्थानीय लोक कला से निर्माण, नए प्लेटफॉर्म शेल्टर, दिव्यांगजन अनुकूल सुविधाएं, बेहतर साइनेज की सुविधा, 12 मीटर चौड़ाई के फुट ओवर ब्रिज इत्यादि यात्री सुविधाएं विकसित की जाएगी।
भारत ने नये कीर्तिमान स्थापित किए
श्री निहालचंद ने कहा कि गंगानगर क्षेत्र में रेल विस्तार हुआ है। गंगानगर से देश के किसी भी कोने में जा सकते है। रेलवे विद्युतिकरण का कार्य तेज गति से हुआ है तथा कई मार्गो पर विद्युतिकरण का कार्य चल रहा है, जहां कार्य पूरा हो गया, वहां ट्रायल भी पूरा कर लिया गया है। बनवाली में 8 करोड की लागत से गुड्स शैड का निर्माण किया जा रहा है। हनुमानगढ, पीलीबंगा, जैतसर व गजसिंहपुर रेलवे स्टेशन का भी विकास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि गंगानगर से जल्द ही वंदेभारत ट्रेन की शुरूआत होगी। उन्होंने कहा कि गत 9 वर्षो में भारत ने नये कीर्तिमान स्थापित किए है। आज भारत जी 20 की अध्यक्षता कर रहा हैं, जो हमारे लिए गौरव की बात है। देश में भारतमाला व ग्रीन कोरिडोर जैसी सुविधाए विकसित की जा रही है। अमृत भारत स्टेशन पुनर्विकास योजनाओं से पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा, नागरिकों को आने जाने मे सुविधा होगी, स्वच्छ और आधुनिक रेलवे स्टेशनों से रोजगार के अवसर बढ़ेंगे और क्षेत्र का आर्थिक और सामाजिक विकास होगा।
इस अवसर पर रेलवे के सीपीओ गतिशक्ति श्री पवन गुराया, डीएमई (पावर) श्री मुकेश मीणा, मंडल अभियन्ता श्री मनीष प्रजापत, डॉ. विनिता आहूजा, श्री जयदीप बिहाणी, पूर्व न्यास अध्यक्ष श्री संजय महिपाल, श्री संजय मूंदडा, श्री रमजान अली चौपदार, बार एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री सीताराम बिश्नोई, मनीष गर्ग, गुरवीर सिंह, श्री प्रहलाद रॉय टाक, श्री सतपाल कासनियां, जैडआरयूसीसी से श्री भीम शर्मा, श्री मुकेश गोदारा, श्री विजेन्द्रपाल सिंह, श्री सुनील अग्रवाल, श्री तरसेम गुप्ता, पूर्व जिला प्रमुख श्री सीताराम मौर्य, श्री प्रदीप धेरड, श्री अमित चलाना, श्री शिव स्वामी, श्री सुरेन्द्र भांभू, पूर्व अध्यक्ष नगर परिषद श्री श्याम धारीवाल, प्रेम छपोला, अंजू सैनी, राजकुमार सोनी व जुगल डुमरा, ओमी नायक सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.