विश्व स्तनपान सप्ताह 2023 के अवसर पर गीतांजली हॉस्पिटल के सामुदायिक चिकित्सा विभाग द्वारा आयोजन

( 5656 बार पढ़ी गयी)
Published on : 05 Aug, 23 11:08

विश्व स्तनपान सप्ताह 2023 के अवसर पर गीतांजली हॉस्पिटल के सामुदायिक चिकित्सा विभाग द्वारा आयोजन

विश्व स्तनपान सप्ताह 2023 के अवसर पर सामुदायिक चिकित्सा विभाग, गीतांजली मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल, उदयपुर द्वारा 5 अगस्त को अतिथि व्याख्यान का आयोजन किया गया। कम्यूनिटी मेडिसिन के एचओडी डॉ. मुकुल दीक्षित ने सभी गणमान्य व्यक्तियों का स्वागत किया। समारोह की अध्यक्षता डीन डॉ. संगीता गुप्ता ने की। अतिथि वक्ता बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. अनुराधा संध्या और डॉ. नीतू बेनीवाल ने "मानव दूध बैंक" के बारे में बात की। बाल रोग विभागाध्यक्ष डॉ. देवेन्द्र सरीन ने भी विषय पर बात की। कार्यक्रम में डॉ. हेमलता मित्तल, डॉ. अंजना वर्मा, डॉ. मेधा माथुर, डॉ. ज्योति जैन और डॉ. सुरेश चौधरी मौजूद रहे। छात्रों और संकाय सदस्यों को स्तनपान के महत्व और मानव दूध बैंकिंग के लाभों के बारे में शिक्षित किया गया।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.