मिनिमली इनवेसिव कैंसर सर्जरी द्वारा पारस हेल्थ, उदयपुर में मरीजों को मिल रहा सफल इलाज

( 5700 बार पढ़ी गयी)
Published on : 25 Jul, 23 09:07

राजस्थान और उसके आसपास के मरीजों को कैंसर के इलाज में मिल रहा अत्याधुनिक लाभ

मिनिमली इनवेसिव कैंसर सर्जरी द्वारा पारस हेल्थ, उदयपुर में मरीजों को मिल रहा सफल इलाज

उदयपुर : देश के 37 राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों में पिछले साल में दिसंबर तक 8 लाख 8 हजार लोगों की कैंसर से मौतें हुई। इनमें से अकेले राजस्थान में करीब 45 हजार मौतें हो चुकी है। इसके लिए अत्याधुनिक उपचार अत्यंत आवश्यक है और इसलिए "मिनिमली इनवेसिव सर्जरी या की होल सर्जरी को हाई क्वालिटी के कैमरों और अत्याधुनिक मशीनों की सहायता से 0.5 सेमी से 1.2 सेमी तक छोटे चीरों के द्वारा किया जाता है। इस उच्च गुणवत्ता वाली सर्जरी में कम दर्द होता है और तेजी से सुधार होता है। पिछले दशकों में दुनिया भर में न्यूनतम इनवेसिव कैंसर सर्जरी की तकनीक अधिक प्रचलित हुई है। इस पर किए गए कुछ अध्ययनों के अनुसार यह सर्जरी कई प्रकार के कैंसरों के इलाज में बेहतर है। राजस्थान में कैंसर के बढ़ते मामलों को देखते हुए मिनिमती इनवेसिव सर्जरी या की होल सर्जरी पारस हेल्थ, उदयपुर में भी उपलब्ध है जिससे मरीजों को कम दर्द, छोटे चीरों के द्वारा कैंसर संबंधित समस्या से छुटकारा मिल रहा है। पारस हेल्थ, उदयपुर में मिनिमली इनवेसिव सर्जरी करना उसके अद्भुत इंफ्रास्ट्रक्चर और कैंसर विशेषज्ञ की अधिक कुशल टीम द्वारा सफलतापूर्वक किया जाता है।

मिनिमली इनवेसिव कैंसर सर्जरी को पिछले 6 महीनों में पारस हेल्थ, उदयपुर में सीनियर कंसलटेंट, सजरी ऑन्कोलॉजी, डॉ. सुभावता दास (एमसीएच) द्वारा शुरू किया गया था। उसके बाद केसर संबंधित कई बीमारियों पर सफलता प्राप्त की गई जिसमें कैंसर ग्रासनली के लिए ओसोफेजक्टोमी, बाएं और दाए कोलन के कैंसर के लिए कोलेक्टॉमी, रेक्टम के कैंसर के लिए कम एंटीरियर रिसेक्शन, गर्भाशय ग्रीवा के कैंसर और एंडोमेट्रियल कैंसर के लिए सर्जरी शामिल हैं। इससे अब तक करीबन 10 मरीज ठीक हो चुके हैं।

डॉ सुभावता दास ने कहा कि यह तो बस शुरुआत है और हम उदयपुर में कैंसर रोगियों को अत्याधुनिक कैंसर 'सर्जरी देने के लिए यहां आए हैं, जो पहले केवल देश के चुनिंदा कैंसर संस्थानों में ही उपलब्ध है। डॉ. सुभावता दास ने यह भी बताया कि पारस हेल्थ की मिनिमम एक्सेस टीम में अन्य डॉक्टर्स भी शामिल हैं, जो किडनी कैंसर के लिए। मिनिमम एक्सेस सर्जरी करते रहे हैं। यह सब एक समर्पित टीम के सहयोग द्वारा ही संभव हो पाया है।

मिनिमली इनवेसिव सर्जरी या की होल सर्जरी को हर मरीज पर आलाई नहीं किया जा सकता इसके लिए मरीजो का चयन अत्यंत महत्वपूर्ण है जो मरीज इस सर्जरी के लिए उपयुक्त होता है उसे ही यह सर्जरी की जाती है।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.