उदयपुर में विराजेंगे बाबा श्याम, होगा भव्य मंदिर निर्माण

( 9959 बार पढ़ी गयी)
Published on : 20 Jul, 23 12:07

दुनिया के सुदंरतम शहर उदयपुर में विराजेंगे बाबा श्याम, भव्य मंदिर निर्माण होगा

उदयपुर में विराजेंगे बाबा श्याम, होगा भव्य मंदिर निर्माण

उदयपुर। दुनिया में सुंदरतम शहरों में अपना नाम दर्ज कराने वाला उदयपुर एक और इतिहास रचने जा रहा है। यहां शहर से करीब 10 किलोमीटर की दूरी पर ही चित्तौड हाइवे पर बाबा खाटू श्याम का विशाल और भव्य मंदिर का निर्माण होगा। मंदिर के मॉडल का 22 जुलाई को भव्य श्री श्याम सावन उत्सव श्री खाटू श्याम भजन संध्या के साथ लोकार्पण होगा। इसी के साथ मंदिर निर्माण की तैयारियां शुरु हो जाएगी। 
श्री श्याम सेवा टृस्ट के पदाधरियों ने गुरुवार को पत्रकार वार्ता में मंदिर निर्माण, मॉडल लोकार्पण तथा भजन संध्या के बारे में विस्तार से जानकारी दी। अध्यक्ष एसके खेतान ने प्रेस वार्ता में बताया कि उदयपुर शहर से करीब 10 किलोमीटर की दूरी पर तुलसीदासजी की सराय के पास बाबा खाटू श्याम के भव्य मंदिर का निर्माण होगा। मंदिर के लिए करीब एक लाख स्क्वायर फीट जमीन आरक्षित की गई है जिसमें खाटू श्याम के अलावा राणी सती दादी, भोलेनाथ, गणेशजी व हनुमानजी के मंदिर भी होंगे। राणी सती दादी का मंदिर भी उदयपुर संभाग में पहला होगा। अंबाजी के सफेद मार्बल से इस पूरे मंदिर का निर्माण होगा। टृस्ट के संरक्षक ज्ञानीराम अग्रवाल ने बताया कि इस मंदिर के साथ धर्मशाला, गौशाला और गार्डन का भी निर्माण होगा जिसके लिए जमीन अलग आरक्षित है। इसके अलावा उन भक्तजनों के लिए पास में ही आवास निर्माण भी करवाने की योजना है जो बाबा श्याम के मंदिर के पास ही रहकर सेवा करना चाहते हैं। यह योजना एक कॉलोनी की है जिसके लिए करीब तीन लाख स्क्वायर जमीन का प्लान है। टृस्टी केएम जिंदल ने बताया कि मंदिर का निर्माण श्री श्याम सेवा टृस्ट द्वारा जनसहयोग से हो रहा है। इसमें किसी एक व्यक्ति का हाथ नहीं है। विचार यह है कि ऐसा भव्य मंदिर हो जो अपने आप में एक तीर्थ स्थल बन जाए। यहां भजन संध्याओं के लिए अलग से पांडाल निर्माण की जगह आरक्षित होगी। 
मंदिर के मॉडल का लोकार्पण व भजन संध्या
टृस्टी अमिताभ गोयल ने बताया कि खाटू बाबा के भव्य मंदिर का मॉडल शुक्रवार को उदयपुर पहुंचेगा। 22 जुलाई शनिवार को शाम 7 बजे ब्लैक 27 रिसोर्ट, मेवाड हास्पिटल रोड भुवाणा में सायंकाल सात बजे झूलोत्सव प्रारम्भ होगा। जहां श्याम बाबा को भव्य श्रृंगार के साथ चान्दी के भव्य झूले पर विराजमान किया जायेगा। इसी दौरान रात सवा आठ बजे मंदिर के मॉडल का लोकार्पण होगा। श्रीधाम वृन्दावन के आचार्य बृजेशजी महाराज मॉडल का लोकार्पण करेंगे। 
कई प्रख्यात भजन कलाकार प्रस्तुति देंगे
टृस्ट के कोषाध्यक्ष विष्णु रांदड ने बताया कि बाबा के दरबार को वृन्दावन के बांकेबिहारी मन्दिर की तरह कोलकाता के विशेष सुगंधित मोगरे के फूलो से सजाया जायेगा, जो उदयपुर वासियो के लिए आकर्षण का केन्द्र होगा। श्याम बाबा को बनारस के रंग बिरगां लहरिया धारण कराया जाएगा।  झूलोत्सव को अपनी मधुर आवाज से सजाने के लिए कोलकता से विवेक शर्मा आ रहे है। भक्तो के विशेष आग्रह पर ढप चंग की ताल पर नृत्य के साथ बाबा को रिझाने एक बार फिर जयपुर से मनीष घी वाला अपने टीम और नन्हे पुत्र मास्टर रेहांश के साथ धूम मचाने आ रहे है तो जयपुर से हेमलता खण्डेलवाल मखमली आवाज काजादू बिखेरेगी। इन्दोर के लखन म्यूजिकल ग्रुप के साजिन्दे सुरो से आल्हादित करेंगे। इनके अलावा स्थानीय कलाकार अनिल आनंद शर्मा, लता सोनी, प्रतीके माहेश्वरी, जमनाशंकर लोहार, इतिशा गोयल, अंजलि आचार्य व भावना शर्मा भी अपनी प्रस्तुति देंगे। पत्रकार वार्ता में टृस्ट के प्रतापजी कानोडिया व उमेश दाधीच ने भी मंदिर निर्माण के संबंध में जानकारी दी। 
वाटरप्रूफ डोम का होगा निर्माण
बारिश को देखते हुए अनिल वैद सजावट वाले सात दिनों से विशाल डोम को आकार देने मे जुट गये हैं। भक्तों को बारिश से कोई परेशानी नहीं हो ऐसी सभी व्यवस्थाएं की जा रही हैं।

 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.