इनरव्हील क्लब उदयपुर का पदस्थापना समारोह आयोजित

( 2248 बार पढ़ी गयी)
Published on : 13 Jul, 23 13:07

बालिका शिक्षा को लेकर मेवाड़ सबसे अग्रणी रहाःलक्ष्यराजसिंह मेवाड़

इनरव्हील क्लब उदयपुर का पदस्थापना समारोह आयोजित

उदयपुर। इनरव्हील क्लब उदयपुर का वर्ध्ष्ज्ञ 2023-24 का पदस्थापना समारोह रानी रोड़ स्थित रोटरी बजाज भवन में आज आयोजित किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि मेवाड़ परिवार के सदस्य महाराज कुमार लक्ष्यराजसिंह मेवाड़ एवं विशिष्ठ अतिथि मोहलक्षिका कुमारी मेवाड़,प्राणेश्वरी कुमारी मेवाड़ एवं हरितराजसिंह कुमार मेवाड़ थे।
 इस अवसर पर लक्ष्यराजसिंह मेवाड़ ने कहा कि करीब 150 वर्ष पूर्व महाराणा श्ंाभूसिंह ने मेवाड़ में बालिका शिक्षा की नींव रखते हुए पहली बालिका पाठशाला खोली थी। इस कारण मेवाड़ बालिका शिक्षा को लेकर सबसे अग्रणी रहा।
उन्होंने कहा कि पुरूषों को इस सोच को छोड़ देना चाहिये कि पुरूष महिला दोनों बराबर होते है। महिला पुरूषों से कहीं आगे होती है। 7 बार गिनीज़ वर्ल्ड बुक मे रिकॉर्ड स्थापित करे वाले पहले भारतीय लक्ष्यराजसिंह मेवाड़ ने कहा कि धरती पर मनुष्य योनि में पैदा होना भाग्य की बात होती है लेकिन मेवाड़ की धरती में पैदा होना सौभाग्य की बात होती है।
इस अवसर पर नव निर्वाचित अध्यक्ष डॉ.स्वीटी छाबड़ा ने कहा कि वे इस वर्ष मुख्य रूप से बालिका शिक्षा, महिला रोजगार उपलब्ध,समाज के जरूरतमंदो की सहायता कर उनका जीवन स्तर उंचा उठानें का प्रयास किया जायेगा। उन्होंने बताया कि क्लब आगामी दिसंबर माह में इनरव्हील डिस्ट्रिक्ट कॉन्फ्रेन्स का आयोजन करेगा जिसमें देश भर की इनरव्हील सदस्याएं भाग लेगी।
समारोह में निवर्तमान अध्यक्ष रश्मि पगारिया ने डॉ. स्वीटी छाबड़ा को अध्यक्षीय कॉलर प्रदान कर अध्यक्षीय कुर्सी पर आसीन कराया। नवगठित बोर्ड में डॉ. स्वीटी छाबड़ा, सचिव डॉ. अंजू गिरी (मेन्टल हेल्थ),पूर्वाध्यक्ष रश्मि पगारिया,वरिष्ठ उपाध्यक्ष मींरा मजुमदार,कोषाध्यक्ष कविता बड़जात्या,आईएसओ सुन्दरी छतवानी, डॉ. पुष्पा सेठ,मधु  सरीन,बेला जैन,मधु सूद, निराली जैन,कविता मोदी,ब्रजकुमारी राठौड़,चन्द्रप्रभा मोदी,डॉ. पुष्पा कोठारी,शीला तलेसरा,सुरजीत छाबड़ा,कांता जोधावत, व रेखा भाणावत को शामिल किया। आज क्लब मे ं4 नयी सदस्याएं मोनिका भाणावत,स्वाति गांधी,उर्मिला जैन,मानिया बग्गा को शामिल किया गया। समारोह में अतिथियों ने क्लब बुलेटिन का विमोचन किया। प्रारम्भ में निवर्तमान अध्यक्ष रश्मि पगारिया ने स्वागत उद्बोधन दिया जबकि अंत में डॉ. अंजू गिरी ने आभार ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन निराली जैन ने किया।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.