केंद्रीय सड़क अवसंरचना निधि (सीआरआईएफ) के तहत संसदीय क्षेत्र चित्तौड़गढ़ में सड़कें स्वीकृत

( 4005 बार पढ़ी गयी)
Published on : 12 Jul, 23 04:07

केंद्रीय सड़क अवसंरचना निधि (सीआरआईएफ) के तहत संसदीय क्षेत्र चित्तौड़गढ़ में सड़कें स्वीकृत

चित्तौड़गढ़। चित्तौड़गढ़ संसदीय क्षेत्र में भारत सरकार के सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने चित्तौड़गढ़ सांसद सी.पी.जोशी की अनुशंषा पर केंद्रीय सड़क अवसंरचना निधि के तहत 2 योग्य सड़कों का चयन कर इसकी स्वीकृति जारी कर है।
ये सड़कें
1. राष्ट्रीय राजमार्ग-162 ई- साकरोदा- फलीचड़ा- जेवाणा- खरतना -सनवाड़ सड़क (मावली-जिला उदयपुर) , दूरी 18.3 किमी, राशि- 20.39 करोड़ रु.
तथा
2. खेमली- गन्दोलि- खाम की मादड़ी- देलवाड़ा सड़क (मावली जिला-उदयपुर), दूरी- 13 किमी, राशि- 16.9 करोड़ रु. की स्वीकृति जारी की है।

इन सड़कों के निर्माण से नाथद्वारा से फतहनगर व मावली से दरीबा जाने तथा खेमली से कैलाशपुरी एकलिंगजी व उदयपुर जाने के लिए सुगम मार्ग बन जायेगा।
इन सड़कों की स्वीकृति के लिए चित्तौड़गढ़ सांसद सी.पी.जोशी ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी तथा केंद्रीय सड़क परिवहन एवम राजमार्ग मंत्री श्री नितिन गडकरी का आभार व्यक्त किया।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.