19 वा बेल्ट ग्रेडिंग टेस्ट आयोजित

( 2628 बार पढ़ी गयी)
Published on : 09 Jul, 23 13:07

19 वा बेल्ट ग्रेडिंग टेस्ट आयोजित

हाल ही दिनांक 1 जुलाई शनिवार को अभिनव स्कूल गायरियावास स्थित आरसीकेके मार्शल आर्ट्स एकेडमी में वर्ल्ड मॉडर्न शोतोकान कराटे एसोसिएशन उदयपुर द्वारा 19 वा बेल्ट ग्रेडिंग टेस्ट आयोजित किया गया। एकेडमी के कुल 45 खिलाड़ियों ने इस ग्रेडिंग टेस्ट में भाग लिया जिसमें 42 खिलाड़ियों ने कलर व 3 खिलाड़ियों ने ब्लैक बेल्ट हेतु भाग लिया।
कलर बेल्ट ग्रेडिंग का रिजल्ट एकेडमी के 7 वें स्थापना दिवस 7 जुलाई को घोषित किया गया। एकेडमी के मुख्य प्रशिक्षक सेंसेई पंकज चौधरी ने बताया कि निरवी लोढ़ा, किंजल मेनारिया, मिताक्षी मेनारिया, दिशल चौधरी, विनायक राज, आयुष प्रजापत, भव्यराज, सौम्य नासा, यशमीत सेन, रिषभ मोग, विभोर अजारिया, श्रेयांश नागदा व विशाखा रेगर ने यैलो बेल्ट, भव्या गुर्जर, नक्ष पालीवाल, हितेन पालीवाल, निश्चय चौहान, ध्रुवराज सिंह, तिथि गुर्जर व वीर गुर्जर ने ऑरेंज बेल्ट, वान्या दीक्षित, ललाटाक्ष सोनी, राघवी कुमावत, तन्वी गुर्जर, प्रिंस चौधरी, चारु वर्मा ने ग्रीन बेल्ट, आरव गुप्ता, पार्थ प्रताप, धर्मिस्टा लौहार, कनिष्क पालीवाल, देवेन्द्र प्रताप वर्मा, विहाना मेनारिया ने ब्लू बेल्ट, निवान पाल, विहाना मेनारिया, हिमांगी शाह, हित वर्मा, गर्व मेघवाल, नेत्रा श्रीमाली व आद्या अजय ने पर्पल बेल्ट, क्षितिज मेनारिया व दिशा मेनारिया ने ब्राउन थर्ड और गगन अग्रवाल ने ब्राउन बेल्ट प्राप्त किए। सभी खिलाड़ियों को बेल्ट व सर्टिफिकेट दिए गए। ब्लैक बेल्ट टेस्ट का परिणाम आगामी 7 दिवस में घोषित किया जायेगा।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.