सुरों से पुनः आज सजेगी सुरों की मंडली

( 3874 बार पढ़ी गयी)
Published on : 08 Jul, 23 15:07

सुरों से पुनः आज सजेगी सुरों की मंडली

उदयपुर। गायकांे को अपने भीतर छिपी प्रतिभा को बाहर निकालनें का बहुत अच्छा मौका सुरों को अपने लबों तक लाना। सुरों को दूसरों तक पंहुचानें के लिये चुनिन्दा गायकों ने सुरों की मण्डली संस्था का गठन किया। जो अब पुनः नये प्लेटफार्म पर आ रहा है ताकि गायक अपनी प्रतिभा को उस मंच पर सामनें ला सके।
अशोका ग्रीन में आयोजित बैठक में सुरों की मण्डली संस्था के संस्थापक मुकेश माधवानी ने बताया कि भगवान महादेव के सबसे प्रिय श्रावण मास में सुरों की मंडली की शुरुआत एक बार फिर से होने जा रही है। संगीत का हमारें जीवन में विशेष महत्व होता है चाहे व्यक्ति की मानसिक स्थिति किसी भी तरह की हो, वह नकारात्मकता से ही क्यों ना गिरा हो,संगीत उसे सकारात्मकता के पथ पर लेकर जाता है।
हमारें सुरों की मंडली का भी यही उद्देश्य है कि हम संगीत के माध्यम से लोगों के जीवन में नई ऊर्जा एवं उमंग पैदा करें और क्षेत्र की प्रतिभाओं को एक मंच मिले जहां पर वे अपनी संगीत की कला का प्रदर्शन कर सकें। इसी उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए संस्था द्वारा उदयपुर में सुरों की मंडली का गठन किया गया था। अब एक बार पुनः श्रावण मास में सुरों की मंडली के कार्यक्रम प्रारंभ करने जा रहे हैं। इसी कड़ी में 9 जुलाई को सीपीएस स्कूल में शाम 4 से 6 बजे तक सुरों की मंडली कार्यक्रम होगा जहां पर शहर के संगीत प्रेमी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर सकेंगे।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.