उदयपुर। रोटरी क्लब पन्ना की नवगठित कार्यकारिणी में हेमंत धाबाई अध्यक्ष हितेंद्र मेहता सचिव मनोनीत किये गये।
रोटरी क्लब पन्ना संरक्षक भानुप्रताप सिंह धाभाई ने बताया कि वर्ष 2023-24 के लिए सर्वसम्मति से अरावली कॉलेज ऑफ़ टेक्निकल स्टडीज के निदेशक हेमंत धाबाई अध्यक्ष व मुस्कान टूर्स एंड ट्रैवल्स के हितेंद्र मेहता सचिव मनोनीत हुए हैं, साथ ही इस वर्ष की कार्यकारिणी में अशोक पालीवाल ,राजेश शर्मा,महेश सेन, तारिका भानुप्रताप,चेतन प्रकाश सेन ,स्मिता बैराठी, हिमांशु टेलर व अन्य को क्लब गतिविधियों की जिम्मेदारी सौंपी गई है।