मात्स्यकी महाविद्यालय में छात्रसंघ कार्यालय का उद्घाटन

( 2863 बार पढ़ी गयी)
Published on : 25 Jun, 23 05:06

मात्स्यकी महाविद्यालय में छात्रसंघ कार्यालय का उद्घाटन

उदयपुर  महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के संगठक, मात्स्यकी महाविद्यालय में छात्र संघ कार्यालय का उद्घाटन मुख्य अतिथि डॉ अजीत कुमार कर्नाटक,  कुलपति एम पी यू ए टी ने  एवं कॉलेज के ड़ीन डॉ बी के शर्मा एवं छात्र प्रतिनिधियों की उपस्थिति मे किया। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि शिव राज सिंह चौहान, प्रदेश सचिव एनएसयुआई, सत्येन्द्र यादव,  छात्रसंघ अध्यक्ष एम पी यू ए टी, महासचिव मनीष बुनकर, रिसर्च रिप्रेजेंटेटिव मनोज मीणा, दीपेंद्र सिंह अध्यक्ष आर सी ए, प्रदीप मेहरा महासचिव सी सी ए एस, एवं अन्य महाविद्यालयों के अनेक छात्र छात्राएं उपस्थित थे।  महाविद्यालय के पूर्व अधिष्ठाता डॉ सुबोध शर्मा एवं प्रशासनिक अधिकारी डॉ एम एल ओझा , एवं कॉलेज के सभी अध्यापक गण और स्टाफ सदस्य भी उपस्थित थे। 

छात्र संघ कार्यालय के उद्घाटन अवसर पर महाविद्यालय के निर्विरोध चुने गए महासचिव जयराम जाट एवं संयुक्त सचिव सौरभ मीणा को  आपसी सौहाद्र व भाई चारे की मिसाल कायम करने पर बधाई दी। इस अवसर पर कुलपति डॉ अजीत कुमार कर्नाटक ने विद्यार्थियों को मत्स्यकी सेवाओं और उच्च अध्य्यन में उज्वल भविष्य के बारे में बताते हुए अपने स्वयं के, प्रदेश के और राष्ट्र के निर्माण मे जुट जाने का आव्हान किया। उन्होने राज्य के एक मात्र महाविद्यालय के विकास एवं यहॉ फैकल्टी लाने का आश्वासन भी दिया। उन्होंने महाविद्यालय के दो विद्यार्थियों का आई सी ए आर की राष्ट्रीय कृषि उच्च शिक्षा परियोजना में संस्थागत विकास कार्यक्रम के अन्तर्गत चयन होने एवं उन्हें उच्च स्तरीय मत्स्यकि संस्थान में थाइलैंड में प्रशिक्षण के लिऐ भेजने के लिए अधिष्ठाता को बधाई दी। उन्होंने विद्यार्थियों से सफ़लता के लिऐ कठोर परिश्रम करने की सलाह दी।

छात्रसंघ महासचिव जयराम ने अपने स्वागत उद्बोधन में कुलपति एवं सभी आमंत्रित अतिथियों का स्वागत किया । उन्होंने विद्यालय के विकास और विद्यार्थियों द्वारा आई डी बी प्रशिक्षण में भाग लेने, खेलकूद और युवा महोत्सव में भाग लेने एवम सर्वांगीण विकास की बात कही। मात्स्यकी महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ बी के शर्मा  ने छात्र संघ पदाधिकारियों को महाविद्यालय के विकास मे सक्रिय भूमिका निभाने, शिक्षण सुविधाओं का लाभ उठाने एवं लक्ष्य निर्धारित कर उसे प्राप्त करने में अपनी पूरी शक्ति से जुट जाने का आव्हान किया।   डॉ शर्मा ने छात्रों के चहुंमुखी विकास एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामनाओं का संदेश दिया।  धन्यवाद ज्ञापन छात्रसंघ संयुक्त सचिव सौरभ मीणा ने किया एवं संचालन सुश्री खुशबू राठौड़ और ऋषिका ने किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के पूर्व छात्र सुनील जुझाडिया,  कुलदीप सिंह, एवं हनुमान,  किशन, सुरेश रोहित, लक्ष्य, सीमा, मनीषा, मुस्कान, राज श्री, आशीष इत्यादि भी उपस्थित थे जिन्होंने खूबसूरत रंगोली बनवाई एवं मंच के पीछे से कार्यक्रम का सफल संचालन किया


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.