राजेश खत्री को एनसीपीएसएल का संयोजक बनाया

( 1916 बार पढ़ी गयी)
Published on : 23 Jun, 23 00:06

राजेश खत्री को एनसीपीएसएल का संयोजक बनाया

 भारत सरकार द्वारा संचालित नेशनल काउंसलि फॉर प्रमोशन ऑफ सिंधी लैंग्वेज के  द्वारा आगामी कार्यक्रमों के लिए संयोजक बनाया गया।           भारत सरकार द्वारा संचालित नेशनल काउंसिल फॉर प्रमोशन ऑफ सिंधी लैंग्वेज(एन सी पी एस एल) के द्वारा उदयपुर शहर  के आगामी कार्यक्रमों के लिए संयोजक समाजसेवी राजेश खत्री को बनाया गया  इनको इसलिए बनाया गया क्योंकि राजेश खत्री एक सामाजिक कार्यकर्ता, उद्यमी, सिंधी समाज के कई संगठनों से जुड़े हैं और सहभागी नेता हैं जो सिंधी समाज के लिए उत्कृष्टता की प्रतीक हैं,सिंधी समाज के कार्यक्रम के संयोजक के रूप में खत्री की योग्यता और सम्पूर्ण संगठनात्मक क्षमता श्रेष्ठता को प्रतिष्ठित करती है। खत्री  एक सक्रिय और संपन्न कार्यक्रम आयोजित करके समाज के सदस्यों को एकजुट करने का महत्वपूर्ण  कार्य करेगें।

      अगले माह एन सी पी एल के सहयोग से उदयपुर में सिंधी समाज के लिए बड़ा कार्यक्रम होने वाला है। 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.