ग्रामीण बच्चो को योग के आसनों सहित करवाये कराटे

( 4231 बार पढ़ी गयी)
Published on : 19 Jun, 23 12:06

ग्रामीण बच्चो को योग के आसनों सहित करवाये कराटे

उदयपुर। नीम फाउंडेशन उदयपुर की ओर से अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर अलीगढ़ के उपला फला गांव में 50 से ज्यादा ग्रामीण बच्चों को योग करवाया गया। फाउंडेशन की फाउंडर रोशनी बारोट ने बताया कि हम फिट तो इंडिया फिट के नारे के साथ फाउंडेशन की ओर से ग्रामीण बच्चों को योग करवाते हुए वृक्षासन,ताड़ासन, एक पदहस्तासन, भुजंगासन समेत कई आसन करवाए गए। बच्चो को ना सिर्फ योग करवाया बल्कि उन्हें योग के फायदों के बारे में समझाते हुए जीवन मे योग को शामिल करने एवं प्रतिदिन योग करने के लिए प्रेरित किया गया। इसके साथ ही बच्चों में आत्मरक्षा के प्रति जागरूकता पैदा करने के लिए वॉली योगा एन्ड कराटे एकेडमी के कपिल कलाल की ओर से कराटे, पंचस और ब्लॉक सिखाए गए, जिससे कि जरूरत पड़ने पर यह बच्चे स्वयं की रक्षा के साथ किसी और की मुसीबत में उसके भी काम आ सके।

रोशनी ने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को लेकर शहरी क्षेत्रों में कई आयोजन होते हैं लेकिन ग्रामीण इलाकों की यह बच्चे इस तरह की एक्टिविटी से वंचित होते हैं ऐसे में संस्था द्वारा आने वाले समय में भी उन्हें योग और कराटे से जोड़े रखने के लिए प्रयास किए जाएंगे आयोजन के दौरान सूरत पारगी, सोनल बारोट सहित फाउंडेशन के अन्य प्रतिनिधि मौजूद रहे। योग एवं कराटे प्रशिक्षण के बाद सभी बच्चो को अल्पाहार भी कराया गया साथ ही बताया गया कि योग के बाद हेल्दी फूड जरूर ले।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.