मोईन अली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास वापस लिया

( 3585 बार पढ़ी गयी)
Published on : 08 Jun, 23 08:06

मोईन अली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास वापस लिया

इंग्लैंड के ऑलराउंडर मोईन अली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास वापस ले लिया है और वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 16 जून से एजबेस्टन में शुरू होने वाली पांच टेस्ट मैचों की एशेज श्रृंखला के लिए टीम से जुड़ गए हैं। इस 35 वर्षीय खिलाड़ी ने 2021 में भारत दौरे के बाद टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा कर दी थी। लेकिन इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स और मुख्य कोच ब्रैंडन मैकुलम ने उन्हें अपने फैसले पर पुनर्विचार करने के लिए कहा। मोईंन अली को चोटिल स्पिनर जैक लीच की जगह टीम में शामिल किया गया है। बाएं हाथ के स्पिनर लीच पीठ दर्द के कारण एशेज से बाहर हो गए। इंग्लैंड के पुरष क्रिकेट के प्रबंध निदेशक रॉब की ने बुधवार को जारी बयान में कहा हमने इस सप्ताह के शुरू में मोईंन अली से टेस्ट क्रिकेट से संन्यास वापस लेने के लिए संपर्क किया। मोईंन टीम से जुड़ने और फिर से टेस्ट क्रिकेट खेलने के लिए उत्साहित हैं।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.