डी2एल ने भारत में विस्तार की घोषणा की

( 3293 बार पढ़ी गयी)
Published on : 08 Jun, 23 08:06

डी2एल ने भारत में विस्तार की घोषणा की

ग्लोबल र्लनिग टेक्नोलॉजी कम्पनी ’डी2एल’ ने भारत के प्रति अपने समर्पण को सुदृढ़ करते हुए डेवलपमेंट, सपोर्ट, ऑपरेशन, हायरिग टैलेंट, और भारत में क्लाउड सॉल्यूशन की सुविधा को बढ़ाने के लिए अतिरित्त निवेश करने की घोषणा की है। डी2एल भारत में डेवलपमेंट और सपोर्ट, लोकल क्लाउड इंप्रास्ट्रक्चर बनाने के लिए निवेश करेगी। इसके अलावा कम्पनी भारत में अपनी एक यूनिट स्थापित करने की योजना में भी निवेश करेगी, जिससे एजुकेशन सेक्टर में डी2एल ब्राइटस्पेस का ज्यादा विस्तार करने में मदद मिलेगी। ब्राइटस्पेस पहले से ही दुनिया के अन्य देशों के एजुकेशन सेक्टर में सबसे तेजी से बढ़ने वाले प्रीमियम र्लनिग प्लेटफॉर्म में से एक है। भारतीय ग्राहकों को बेहतर सपोर्ट देने के लिए ब्राइटस्पेस यूजीसी (यूनिर्वसिटी ग्रांट्स कमीशन) और राष्ट्रीय शिक्षा नीति का पालन करता है। डी2एल के विस्तार से उन 40 से ज्यादा भारतीय कम्पनियों के लिए विकास के अवसर पैदा करने में मदद मिलेगी, जिन्होंने पहले ही इस अवार्ड विनिग टेक्नोलॉजी को अपना लिया है।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.