टाटा पावर-डीडीएल ने जीता सेफ्टी एक्सीलैंस अवार्ड

( 2920 बार पढ़ी गयी)
Published on : 08 Jun, 23 08:06

टाटा पावर-डीडीएल ने जीता सेफ्टी एक्सीलैंस अवार्ड

नॉर्थ दिल्ली में 7 मिलियन की आबादी को बिजली आपरूति करने वाली अग्रणी यूटिलिटी टाटा पावर-डीडीएल को ऑक्यूपेशनल हैल्थ एवं सेफ्टी के क्षेत्र में बेहतरीन कार्यं प्रणालियों को लागू करने के लिए ’सेफ्टी एक्सीलैंस अवार्ड’ से सम्मानित किया गया है। यह पुरस्कार राजधानी के होटल ली’मेरिडियन में ग्रीनटैक फाउंडेशन द्वारा आयोजित 21वीं ग्रीनटैक सेफ्टी अवार्ड एंड समिट 2023 के मौके पर दिया गया। टाटा पावर-डीडीएल न सिर्प सुरक्षा के सर्वोच्च मानकों का पालन करती है बल्कि अपने कर्मचारियों और उपभोत्ताओं के लिए सुरक्षित कार्यंस्थल एवं पर्यांवरण उपलब्ध कराने के लिए भी प्रतिबद्ध है। वंपनी ने अपने व्यावसायिक सिद्धांतों तथा मूल्यों के तहत् सुरक्षा संबंधी कईं नवोन्मेषी सॉल्यूशंस जैसे कि अपनी श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ पीपीईं और टूल्स, डीसैंट्र लाइज्ड़ प्रैक्टिस यार्डस तैयार करने, सुरक्षित कामकाज के लिए वर्चुअल रिएलिटी ट्रेनिग मॉडाूल्स तथा इंजीनियरों एवं बि़जनेस एसोसिएट्स र्कमियों के लिए ऑनलाइन सेफ्टी ट्रेनिग मॉडाूल्स भी तैयार किए हैं।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.