यूक्रेनी बांध टूटने के गंभीर परिणाम होंगेः यूएन

( 2640 बार पढ़ी गयी)
Published on : 08 Jun, 23 08:06

यूक्रेनी बांध टूटने के गंभीर परिणाम होंगेः यूएन

 संयुक्त राष्ट्र के मानवीय मामलों के अवर महासचिव और आपातकालीन राहत समन्वयक मार्टिन ग्रिफिथ्स ने दक्षिणी यूक्रेन में कखोवका पनबिजली संयंत्र बांध के नष्ट होने के गंभीर परिणामों की चेतावनी दी है ।  ग्रिफिथ्स ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की एक आपात बैठक में कहा‚ फरवरी २०२२ में रूस–यूकेन युद्ध की शुरुआत के बाद से बांध का नष्ट होना संभवतः नागरिक बुनियादी ढांचे को नुकसान की सबसे बड़ी घटना है। उन्होंने कहा‚ इस तबाही की भयावहता आने वाले दिनों में पूरी तरह से महसूस की जाएगी लेकिन यह पहले से ही स्पष्ट है कि दक्षिणी यूक्रेन में हजारों लोगों के लिए इसके गंभीर और दूरगामी परिणाम होंगे । उन्होंने कहा कि बांध द्वारा निर्मित कखोवका जलाशय‚ इस क्षेत्र की जीवन रेखा है और लाखों लोगों के लिए एक महत्वपूर्ण जल स्रोत है‚ न केवल खेरसॉन में बल्कि जपोरिजिया और निप्रो ओब्लास्ट में भी। ग्रिफिथ्स ने कहा‚ बांध दक्षिणी खेरसॉन और क्रीमिया प्रायद्वीप में कृषि सिंचाई का एक प्रमुख स्रोत है। निरंतर बाढ़ कृषि गतिविधियों को बाधित करेगी‚ पशुधन और मत्स्य पालन को नुकसान पहुंचाएगी‚ और व्यापक दीर्घकालिक परिणाम लाएगी। यह खाद्य उत्पादन क्षेत्र के लिए एक बड़ा झटका है जो पहले से ही काफी क्षतिग्रस्त है। 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.