अगले पांच साल में 200 से अधिक हवाईं अड्डे होंगे: सिंधिया

( 2624 बार पढ़ी गयी)
Published on : 08 Jun, 23 06:06

अगले पांच साल में 200 से अधिक हवाईं अड्डे होंगे: सिंधिया

नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बुधवार को कहा कि भारत में अगले पांच साल में 200 से अधिक हवाईं अड्डे, हेलीपोर्ट और जलीय विमानपत्तन होंगे तथा भारतीय विमानन कंपनियां इस अवधि में।,400 से अधिक अतिरिक्त विमानों का ऑर्डर देंगी। नरेन्द्र मोदी सरकार के नौ साल के कार्यंकाल में विमानन क्षेत्र में हुए कार्यो की जानकारी देने के लिए आयोजित संवाददाता सम्मेलन में सिंधिया ने कहा कि भारत में 2014 तक 74 हवाईं अड्डे (हेलीपोर्ट और जलीय विमानपत्तन समेत) थे और अब यह संख्या दोगुनी होकर 148 हो गयी है।उन्होंने कहा, 2013- 14 में भारत में छह करोड़ घरेलू हवाईं यात्री थे। अब यह संख्या 135 प्रतिशत बढ़कर 14.5 करोड़ हो गयी है। इसी तरह इस अवधि में अंतरराष्ट्रीय हवाईं यात्रियों की संख्या 50 प्रतिशत बढ़कर 4.7 करोड़ से सात करोड़ हो गयी है।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.