सेंट एंथोनीज़ नुक्कड़ नाटक में रीजनल लेवल पर विजेता

( 2366 बार पढ़ी गयी)
Published on : 05 Jun, 23 10:06

सेंट एंथोनीज़ नुक्कड़ नाटक में रीजनल लेवल पर विजेता

 सेंट एंथोनीज़ सीनियर सेकेंडरी विद्यालय ने नुक्कड़ नाटक प्रतियोगिता 'धरती करे पुकार' में रीजनल लेवल पर प्रथम स्थान प्राप्त किया। मिडिया प्रभारी विकास साहू ने बताया कि  इस प्रतियोगिता में गुजरात, राजस्थान, दमन-दीव के कुल 23 टीमों ने हिस्सा लिया जिसमें सेंट एंथोनीज़ सीनियर सेकेंडरी विद्यालय की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। विद्यालय की इस टीम में कुल 9 विद्यार्थी शामिल थे जिनमें कक्षा नवीं के रुद्राक्ष माथुर, नेहल जोशी, हितार्थ शर्मा और आरूष बजाज। कक्षा दसवीं के दर्शील मेहता व कृष्टि व्यास। कक्षा ग्यारहवीं के हना बोलियां, जोय कोठारी व रोहन विजयवर्गीय शामिल है। यह नुक्कड़ नाटक की प्रतियोगिता 'वर्ल्ड एनवायरनमेंट डे 2023' के उपलक्ष में सैटेलाइट सेंटर ऑफ नेशनल म्यूजियम आफ नेचुरल हिस्ट्री (NMNH) न्यू दिल्ली द्वारा आयोजित की गई थी।  इन विद्यार्थियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन पर विद्यालय के प्रबंधक व प्राचार्य विलियम डिसूजा द्वारा सभी  को बधाई प्रेषित की गई साथ ही  सभी छात्र छात्राओं के अभिभावकों का अभिनंदन किया गया।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.