निशुल्क विशाल चिकित्सा व रक्तदान शिविर

( 2612 बार पढ़ी गयी)
Published on : 04 Jun, 23 03:06

निशुल्क विशाल चिकित्सा व रक्तदान शिविर

उदयपुर ।श्री बिलोचिस्तान पंचायत व श्री सनातन धर्म सेवा समिति के संयुक्त तत्वाधान में रविवार को शिविर आयोजित किया गया है। 

               श्री बिलोचिस्तान पंचायत के महासचिव विजय आहुजा ने बताया कि परम श्रद्धेय गुरु  श्री संत कुमार जी ब्रिजवानी निरंकार की ज्योत में लीन हो गए थे उनके बताए मार्ग "सेवा ही संकल्प - समर्पण ही आदर्श पर चलते हुए उनकी स्मृति में श्री बिलोचिस्तान पंचायत व श्री सनातन धर्म सेवा समिति के तत्वाधान में आरएनटी मेडिकल  के सहयोग से रविवार 4 जून को प्रातः 10:30 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक निशुल्क चिकित्सा शिविर व रक्तदान शिविर का आयोजन शक्ति नगर स्थित सनातन मंदिर में किया जाएगा । 

         श्री सनातन धर्म सेवा समिति के हेमंत गखरेजा ने बताया कि इसमें डॉक्टर जे के छापरवाल ,डॉक्टर अशोक बेरवा, डॉक्टर शरद मेहता, डॉ अनुराग तलेसरा ,डॉक्टर दीपक सेठी, डॉ भानु वर्मा, डॉक्टर अनुष्का जोटा, डॉक्टर बहादुर व आरएनटी मेडिकल कॉलेज की टीम में वरिष्ठ चिकित्सक द्वारा चिकित्सा शिविर में अपनी सेवाएं देंगे । 

             शहीद हेमू कॉलोनी युवा मंच के राजेश खत्री ने बताया कि रक्तदान महादान के संकल्प में शहीद हेमू कॉलोनी युवा मंच व श्री शक्ति नगर व्यापार संघ  के सहयोग से विशाल रक्तदान शिविर किया जाएगा । 

          श्री बिलोचिस्तान पंचायत के अध्यक्ष नानकराम कस्तूरी ने बताया कि इस शिविर में होम्योपैथिक फिजिशियन डॉक्टर वरुण शर्मा व आयुर्वेदिक पद्धति के डॉक्टर शोभालाल औदीच्य भी सेवाएं देंगे साथ ही धारा डाईम्नोस्टीक द्वारा मरीजों की शुगर व कोलेस्ट्रॉल की जांच निशुल्क की जाएगी , जे .के . फिजियोथैरेपिस्ट द्वारा आधुनिक मशीन द्वारा फिजियोथैरेपिस्ट  की जाएगी एव सन ऑप्टिकल, बापू बाजार द्वारा निशुल्क चश्मे भी दिये जाएंगे।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.