आरआरआरही जीवन का सार-हिमांशुबूच

( 2413 बार पढ़ी गयी)
Published on : 04 Jun, 23 03:06

आरआरआरही जीवन का सार-हिमांशुबूच

पेसिफिकविश्वविद्यालय द्वाराआयोजितप्रतिभासम्मानसमारोहमें मुख्य अतिथि के रूपमेंहिमांशुबूच ने आरआरआरजिसकामतलबरिथिंकए रिइन्वेन्ट एवंरिडिजाईनहोताहैइसकेमहत्व के बारेमेंबताया।उन्होनेसमारोहकोसम्बोधितकरतेहुए कहाकिहमारेदिमागमेंहजारोंविचारआतेहैऔरउनकोहकीकतमेंबदलने के लिए शरीर से आत्मातक के समायोजन की आवश्यक होतीहै।हिमांशुबूच ने बतायाकिविद्यार्थियोंकोलगातारसफलताहासिलकरनीचाहिए औरअसफलतापरकभीनिराशनहींहोनाचाहिए।अभिभावकोंकोचाहिए किवेअपनेबच्चों के प्रतिनकरात्मकसोचनहीं रखेतथाउन्हेंसदैवसकारात्म्कबनकरलोगों की सेवा के लिए प्रेरितकरें।
समारोहमेंविद्यार्थियों मे गजब का उत्साह देखनेकोमिला।पेसिफिकविश्वविद्यालय के तत्वाध्वानमेंबारहवीं कक्षा मे सभीसंकायोंमेंउतीर्णहुए प्रतिभाशालीविद्यार्थियोंकोसम्मानितकियागया।जिलेभर के विद्यालयों से आए हुएटाॅपरविद्यार्थियों के चेहरेअतिथियों से सम्मानपाकर खिलउठे।उदयपुर शहरहीनहींबल्किजिलेऔरसीमावर्ती 150 विद्यालयों के 350 से अधिकविद्यार्थी इस कार्यक्रममें शामिलहुए।प्रतिभाशालीविद्यार्थीसम्मानसमारोह का शुभारम्भहिमांशुबूच, मानस त्रिवेदी, प्रो. के.के. दवे, प्रोहेमन्तकोठारी ने संयुक्त रूप से दीपप्रज्ज्वलितकरकिया।
विश्वविद्यालय के कुलपतिप्रो. के.के. दवे ने बतायाकिसफलता का कोई शाॅर्टकट नहीहोता,विद्यार्थी जीवन मे एक लक्ष्य निर्धारितकरेऔर उस परआगे बढतेरहेतोसफलतानिश्चित रूप से मिलेगी।विश्वविद्यालय  की छात्रवृति के बारेमेंउन्होनेबतायाकिकोईभीविद्यार्थीविद्यालय के किसीभीसंकाय मेंप्रथमस्थानप्राप्तकरनेपरपेसिफिकविश्वविद्यालय मेंप्रवेशलेनेपरपूरेकोर्सपर  100 प्रतिशतछात्रवृतिरहेगीइसीप्रकार द्वितिय व तृतीय स्थानप्राप्तकरनेपर 75 प्रतिशत व चतुर्थ व पंचमस्थानआनेपर 50 प्रतिशतछात्रवृतिदीजायेगी।
कार्यक्र्रम के विशिष्टअतिथिमानस त्रिवेदी(साइबर एक्सपर्ट) ने विभिन्नप्रकार की साइबरठगीकोविस्तार से बतातेहुए इससेबचनेकेेउपाय बताए उन्होनेबतायाकिडूंगरपुरजिलापूरेभारतवर्षमेंसाइबर के लिए कुख्यातहैतथाउन्होने युवाओं से अपील की किसीभीप्रकार से पैसो से संबंधित या धमकीभरेमोबाइलसंदेशआतेहैतोतुरन्तसाइबरसेल, पुलिसस्टेशनपरसम्पर्ककरेतथाउन्होने यह भीकहाकिसोशलमीडियापरअपनीलोकेशन की जानकारीकिसीकोनादे।
कार्यक्रम के प्रारम्भमेंप्रोफेसरहेमन्तकोठारी ने विद्यार्थियोंकोसंबोधितकरतेहुए कहाकिवे जीवन के हर क्षेत्र में मेधावीबनेंतथाशिक्षा के साथ-साथ खेलकूदमेंभीआगे बढ़े औरपरिवार का नाम रोशनकरे।पेसिफिकहोटलमैनेजमेन्ट की तरफ से फ्लैमलैसकिचन द्वारा एपलपाइनेपलज्यूस, बादामचाॅकलेटबनाने की विधियोंको शैफमुरलीमनोहरगुप्ता, रोहितमाथुर एवंजैकबजाॅन ने सिखाया।
कार्यक्रम के अन्तमेंडाॅ. सुभाष शर्मा ने सभी का धन्यवादज्ञापितकिया।कार्यक्रम का संचालनदिव्या शेखावत, श्वेताऔदिच्य, रतनासिसोदिया ने किया।

 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.