संगम विश्वविद्यालय एवं नाबार्ड द्वारा महिला  किसान प्रशिक्षण की संयुक्त पहल

( 4399 बार पढ़ी गयी)
Published on : 02 Jun, 23 12:06

संगम विश्वविद्यालय एवं नाबार्ड द्वारा महिला  किसान प्रशिक्षण की संयुक्त पहल

संगम विश्वविद्यालय भीलवाड़ा मे स्कूल ऑफ एग्रीकल्चर साइन्स एंड टेक्नालजी एवं राष्ट्रीय कृषि  एवं ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) के संयुक्त तत्वाधान मे कृषक महिला एवं पुरुषों को  एक  दिवसीय दो प्रशिक्षण का आयोजन किया गया | यह प्रशिक्षण दिनांक 1 /6/2023 एवं 2/6/2023 को आयोजित हुआ |  इस प्रशिक्षण में  पोली-हाउस, नेट-हाउस मे बेमोसमी फसलों को उगाने का फील्ड मे प्रायोगिक रूप से कार्य करना सीखा I
प्रशिक्षण मे 70 किसानो  ने भाग लिया जिसमे नाबार्ड के परियोजना नियमन एवं प्रबंधन कमेटी के सदस्यों ने पहले कार्यकारिणी की बैठक मे भाग लिया तत्पश्चात प्रशिक्षण मे भाग लिया जिसमे एग्रिकल्चर स्कूल के डीन डॉ. एस. पी. टेलर ने परियोजना के बारे मे विस्तार पूर्वक बताया योजना के उद्देशय एवं कृषि मे किए गए समय के साथ नवाचार की जानकारी दी तथा कोरोना काल मे भी खेती ने लोगों को संबल प्रदान किया, आपने बताया कि आज कि खेती उन्नत खेती है यह सीखो ओर कमाओ के आधार पर काम कर रही है जो जीतना सीखेगा उतना ही कमाएगा I इस प्रशिक्षण मे बागवानी के सहायक प्राध्यापक श्री हीरा लाल शर्मा एवं श्याम सिंह लखवात ने बेमोसमी सब्जी उत्पादन एवं फलदार पोधों  की  नर्सरी  का प्रशिक्षण दिया I इस कार्यक्रम मे नाबार्ड की सहायक जनरल मैनेजर सुश्री वसुंधरा, संगम विश्वविध्यालय के कुलपति डॉ करुनेश सक्सेना, कुलसचिव डॉ राजीव मेहता, कृषि विज्ञान केंद्र के मुख्य वैज्ञानिक डॉ सी. एम.यादव, डिप्टी रजिस्ट्रार बी.एल.पारीक ने भी संबोधित किया

 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.