डाबला निवासी श्रीमति झीमो देवी को मंहगाई राहत कैम्प में मिला 6 योजनाओं का लाभ

( 1740 बार पढ़ी गयी)
Published on : 02 Jun, 23 05:06

डाबला निवासी श्रीमति झीमो देवी को मंहगाई राहत कैम्प में मिला 6 योजनाओं का लाभ

जैसलमेर / मुख्यमंत्री की पहल पर जिले में चल रहे प्रषासन गांवों के संग अभियान-मंहगाई राहत कैम्प ग्रामीणों के लिए राहत का पैगाम लेकर आये है। डाबला निवासी श्रीमति झीमों देवी को मंहगाई राहत कैम्प की बदौलत 6 योजनाओं के एक साथ लाभ मिलने से उसे हमेशा के लिए राहत की सौगात मिल गई। झीमों देवी के पति खंगाराराम ने कैम्प में उसके नाम योजनाओं में पंजीयन करवाकर मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड प्राप्त किया। जैसे ही योजनाओं के लाभ की जानकारी मिली तो उसके चेहरे पर खुशी छा गई एवं इसके लिए संवेदनशील सरकार के प्रति तहे दिल से आभार जताया।

खंगाराराम ने ग्राम पंचायत डाबला में आयोजित मंहगाई राहत कैम्प में धर्मपत्नि श्रीमति झीमों देवी के नाम मुख्यमंत्री निःषुल्क बिजली योजना घरेलू, मुख्यमंत्री कामधेनू बीमा योजना, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना, मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना, मुख्यमंत्री ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना व इन्दिरा गांधी गैस सब्सिडी योजना में पंजीयन करवाकर मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड प्राप्त किया।

श्रीमति झीमों देवी को अब प्रतिमाह जहां 500 रूपये में गैस सिलेण्डर का लाभ मिलेगा वहीं 100 यूनिट तक घरेलू बिजली भी मुफ्त मिलेगी। इसके साथ ही बीमारी के उपचार की भी स्वास्थ्य बीमा योजना से गारंटी मिलने पर असाध्य रोग के उपचार की भी हमेशा के लिए चिन्ता मिट गई।  

खंगाराराम ने कहा कि संवेदनशील सरकार द्वारा चलाये जा रहे मंहगाई राहत कैम्प वास्तव में गरीबों के कल्याण के लिए बहुत ही लाभदायी साबित हो रहे है एवं उनके जीवन में खुशीयों का पैगाम लेकर आ रहे है।   


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.