शिल्पग्राम के दर्पण सभागार में थर्स्टी क्रो रिटर्न्स  नाटक का मंचन 4 जून को

( 2280 बार पढ़ी गयी)
Published on : 01 Jun, 23 05:06

शिल्पग्राम के दर्पण सभागार में थर्स्टी क्रो रिटर्न्स  नाटक का मंचन 4 जून को

उदयपुर ।   पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र उदयपुर की ओर से शिल्पग्राम के दर्पण सभागार में मासिक नाट्य संध्या रंगशाला के तहत 4 जून, रविवार को थर्स्टी क्रो रिटर्न्स  नाटक का मंचन किया जाएगा। 
इस नाटक को मनीष जोशी ने लिखा है । पश्चिम बंगाल के नाट्य निर्देशक सुवोजित बंद्योपाध्याय द्वारा निर्देशित यह नाटक थिएटर शाइन नाट्य संस्था हुगली द्वारा तैयार किया गया है ।  
थर्स्टी क्रो रिटर्न्स एक बच्चों का नाटक है जिसमें वयस्क कलाकार अभिनय कर रहे हैं । इस नाटक में प्रदूषण के मुद्दे भी उठाए गए है । मनोरंजन के साथ यह नाटक इंसान के अंदर की अच्छी सोच और मानवता को जगाने का प्रयास करता है। 
पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र की निदेशक श्रीमती किरण सोनी गुप्ता ने बताया कि शिल्पग्राम के दर्पण सभागार में रविवार 4 जून की शाम 7 बजे इसका मंचन किया जाएगा। प्रवेश निःशुल्क रहेगा।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.