ब्रह्मकुमारी परिवार ने रेल यात्रियों को तंबाकू से होने वाले दुष्प्रभावों से आमजन को जागृत किया’

( 2322 बार पढ़ी गयी)
Published on : 01 Jun, 23 05:06

ब्रह्मकुमारी परिवार ने रेल यात्रियों को तंबाकू से होने वाले दुष्प्रभावों से आमजन को जागृत किया’

श्रीगंगानगर । ब्रह्माकुमारीज विश्विद्यालय के मेडिकल विंग की तरफ से श्रीगंगानगर केंद्र की ओर से बुधवार को ‘‘विश्व तंबाकू निषेध दिवस’’ पर स्थानीय ब्रम्हाकुमारी केंद्र की वरिष्ट राजयोगीनी ब्रह्माकुमारी विजय, ब्रह्माकुमारी उषा, ब्रह्माकुमारी स्वाति बहन तथा ब्रह्माकुमार कुमारी स्वयंसेवकों द्वारा स्थानीय रेलवे स्टेशन पर अनेक यात्रियों को नशा मुक्ति हेतु जागृत किया गया, तथा नशे से होने वाले प्रभावों को बताया गया साथ ही प्रतिज्ञा भी करवाई गई कि वह हम नशा नहीं देंगे ना ही और उनको नशा करने के लिए प्रेरित करेंगे।
 इसके साथ ही भारत सरकार के ‘‘मिशन लाइफ’’ कार्यक्रम से भी यात्रियों को अवगत करवाया गया। स्टेशन मास्टर श्री पुरुषोत्तम कुमार, सीएमआई श्री वेद प्रकाश शर्मा, मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक श्री मीणा व जेडआरयूसीसी के पूर्व सदस्य श्री भीम शर्मा सहित रेलवे के कर्मचारियों व अधिकारियों का सहयोग रहा। सभी ने अभियान में बढ़-चढ़कर हिस्सा दिया गया।
साथ ही बस स्टैंड तथा तपोवन नशा मुक्ति केंद्र पर भी नशा छोड़ने हेतु प्रतिज्ञा करवाई गई तथा वह रहने वाले नशा ग्रस्त रोगियों से प्रतिज्ञा करवाई गई तथा उन्होंने बड़ी खुशी खुशी प्रतिज्ञा के साथ-साथ जीवन में उमंग उत्साह से आगे बढ़ने हेतु प्रतिज्ञा की। 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.