प्रशासन गांवों के संग अभियान में 20 वर्ष बाद श्रीमति सोनिया को मिली आवासीय पट्टे की सौगात

( 1365 बार पढ़ी गयी)
Published on : 01 Jun, 23 05:06

प्रशासन गांवों के संग अभियान में 20 वर्ष बाद श्रीमति सोनिया को मिली आवासीय पट्टे की सौगात

जैसलमेर /प्रषासन गांवों के संग अभियान ग्रामीणों के लिये वरदान साबित हो रहे है। विषेष रूप से आवासीय पट्टों के मामले में लोगों को बहुत बड़ी राहत मिल रही है। ग्राम पंचायत डाबला में आयोजित प्रषासन गांवों के संग अभियान में श्रीमति सोनिया पत्नि भैराराम की पुत्री व वर्तमान में उप सरंपच उर्मिला ने अपने पुष्तैनी आवास के पट्टे के संबंध में आवेदन पत्र किया। विकास अधिकारी जितेन्द्रसिंह सांदू ने ग्राम विकास अधिकारी को इनके आवास के पट्टे के संबंध में कार्यवाही कर पट्टा जारी करने के निर्देष दिये।

          ग्राम विकास अधिकारी ने श्रीमति सोनिया के पुष्तैनी आवास के पट्टे के संबंध में सम्पूर्ण कार्यवाही कर आवासीय पट्टा तैयार किया। षिविर में सहायक निदेषक लोक सेवाऐं एवं षिविर प्रभारी सावरमल रैगर, तहसीलदार निरभाराम कोडेचा, पूर्व उप प्रधान लखसिंह भाटी, सरपंच डाबला दानसिंह, समाजसेवी देवकाराम माली ने श्रीमति सोनिया की पुत्री उर्मिला को आवासीय पट्टा प्रदान किया।

          उर्मिला ने बताया कि 20 वर्ष बाद हमारे परिवार को आवासीय पट्टे की सौगात मिली एवं पट्टे की मन्नत पूरी हुई। उसने इसके लिये संवेदनषील राज्य सरकार एवं ग्राम पंचायत के प्रति आभार जताया।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.