मजदूरी करने वाली श्रीमति प्रेमीदेवी को मिला 5 योजनाओं का एक साथ लाभ

( 1852 बार पढ़ी गयी)
Published on : 01 Jun, 23 05:06

मजदूरी करने वाली श्रीमति प्रेमीदेवी को मिला 5 योजनाओं का एक साथ लाभ

जैसलमेर, 31 मई/मुख्यमंत्री की पहल पर 24 अप्रैल से प्रारम्भ किये गये मंहगाई राहत कैम्प आमजन को राहत की सौगात दे रहा है। इसी का नजारा ग्राम पंचायत डाबला में आयोजित प्रषासन गांवों के संग अभियान-मंहगाई राहत कैम्प में देखा गया जिसमें डाबला निवासी श्रीमति प्रेमीदेवी को एक ही छत के निचे 5 योजनाओं का लाभ मिला तो उसके परिवार में खुषी छा गई एवं योजनाओं के लाभ की गारंटी मिलने पर संवेदनषील मुख्यमंत्री के प्रति अन्तर्मन से आभार जताया।

          डाबला निवासी श्रीमति प्रेमीदेवी पत्नि फताराम बेलदार ने मंहगाई राहत कैम्प के प्रति जागरूकतता दिखाते हुए मुख्यमंत्री कामधेनू बीमा योजना, मुख्यमंत्री ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना, इन्दिरा गांधी गैस सिलेण्डर सब्सिडी योजना, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना, मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना में पंजीयन करवाकर मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड प्राप्त किया। जैसे ही इन योजनाओं के लाभों की जानकारी मिली तो उसके चेहरे पर खुषी छा गई एवं कहा कि मेहनत मजदूरी कर परिवार का भरण-पोषण करने वाले पति को वह इन योजनाओं के लाभ से सहयोग देगी एवं परिवार का संचालन बेहतर ढंग से कर पायेगी।

          इस प्रकार श्रीमति प्रेमीदेवी के लिए मंहगाई राहत कैम्प जीवन में नई राहत का पैगाम लेकर आया। उसने कहा कि सरकार द्वारा चलाये जा रहे मंहगाई राहत कैम्प के बदौलत हमारे जैसे कितने गरीब परिवारों को योजनाओं का एक साथ लाभ मिल रहा है। 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.