उदयपुर । तीसरे खेलो इण्डिया यूनिवर्सिटी गेम्स २०२२ एथलेटिक्स प्रतियोगिता में सुविवि की पूजा कुमावत ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए विश्वविद्यालय के लिए स्वर्ण पदक अपने नाम किया। सुविवि स्पोर्ट्स बोर्ड के सचिव डॉ. गिरिराज सिंह चौहान ने बताया कि गुरू गोविन्द ंसंह स्पोर्ट्स कॉलेज, लखनऊ (उ.प्र.) में आयोजित तीसरे खेलो इण्डिया यूनिवर्सिटी गेम्स २०२२ एथलेटिक्स प्रतियोगिता में सुविवि के लिए पूजा कुमावत ने २० किमी वॉक प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीता। पूजा कुमावत ने १ घण्टा ४४ मिनिट और १ सैकेण्ड में स्वर्ण पदक जीता। इसके साथ ही पूजा कुमावत वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स हेतु आयोजित चयन स्पर्धा में भाग लेने हेतु आगामी १४ व १५ जून को के.आई.आई.टी., भुबनेश्वर जायेगी।
विश्वविद्यालय क्रीडा मण्डल के अध्यक्ष सी. आर. देवासी ने खिलाडी पूजा कुमावत एवं टीम मैनेजर श्री प्रवीण सिंह को बधाई दी। इसके साथ ही प्रोत्साहन हेतु आगामी २९ अगस्त २०२३ खेल दिवस के अवसर पर पूजा कुमावत को विश्वविद्यालय क्रीडा मण्डल की ओर से नकद पुरस्कार दिया जायेगा।
इससे पहले भी इसी सत्र में पूजा कुमावत ने साउथ वेस्ट जोन एथलेटिक्स (महिला) प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए विश्वविद्यालय के लिए स्वर्ण पदक और ऑल इण्डिया इंटर यूनिवर्सिटी एथलेटिक्स (महिला) प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीता था।