सेंसेक्स 123 अंक की बढ़त के साथ 63,000 अंक के पास

( 2430 बार पढ़ी गयी)
Published on : 31 May, 23 08:05

सेंसेक्स 123 अंक की बढ़त के साथ 63,000 अंक के पास

घरेलू शेयर बाजारों में मंगलवार को लगातार चौथे कारोबारी सत्र में तेजी बनी रही और बीएसई सेंसेक्स करीब 123 अंक के लाभ में रहा। मुख्य रूप से विदेशी संस्थागत निवेशकों की लिवाली जारी रहने तथा एशिया के अन्य बाजारों के सकारात्मक रख से स्थानीय बाजार को मदद मिली। वित्तीय, बैंक, पूंजीगत सामान और औदृाोगिक शेयरों में लाभ से प्रमुख सूचकांक बढ़त में रहे। हालांकि, चुनिंदा धातु, आईंटी और तेल एवं गैस शेयरों में बिकवाली से तेजी पर कुछ अंकुश लगा। तीस शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 122.75 अंक यानी 0.20 प्रतिशत की तेजी के साथ 62,969.13 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान, एक समय यह 189.74 अंक चढ़कर 63,036.12 अंक पर पहुंच गया था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 35.20 अंक यानी 0.19 प्रतिशत की बढ़त के साथ 18,633.85 अंक पर बंद हुआ। 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.