उपभोक्ता की मर्जी के बिना उनका मोबाइल नंबर नहीं लें दुकानदार : सरकार

( 2429 बार पढ़ी गयी)
Published on : 31 May, 23 08:05

उपभोक्ता की मर्जी के बिना उनका मोबाइल नंबर नहीं लें दुकानदार : सरकार

उपभोक्ता मामलों के सचिव रोहित कुमार सिंह ने प्रमुख उदृाोग मंडलों को पत्र लिखकर खुदरा कंपनियों को वस्तुओं और सेवाओं की बिी के समय ग्राहकों से बिना उनकी सहमति के मोबाइल नंबर नहीं लेने की सलाह देने को कहा है। इस बारे में बढ़ती शिकायतों के बीच यह कदम उठाया गया है। सचिव ने हाल ही में उदृाोग मंडलों भारतीय उदृाोग परिसंघ (सीआईआई), फिक्की, एसोचैम, पीएचडी चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री, रिटेलर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया और कनफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) से खुदरा सामान बेचने वाले दुकानदारों को ग्राहकों से वस्तुओं की बिी के समय मोबाइल नंबर उनकी मर्जी के बिना नहीं लेने की सलाह देने को कहा है।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.