कुछ प्रावधानों की वजह से ऑस्ट्रेलिया के साथ सुरक्षा संधि में हो रही देरी : पापुआ न्यू गिनी

( 1974 बार पढ़ी गयी)
Published on : 31 May, 23 07:05

कुछ प्रावधानों की वजह से ऑस्ट्रेलिया के साथ सुरक्षा संधि में हो रही देरी : पापुआ न्यू गिनी

पापुआ न्यू गिनी के प्रधानमंत्री जेम्स मारापे ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया के साथ प्रस्तावित सुरक्षा संधि में देरी कुछ शब्दों और प्रावधानों की वजह से हो रही है। मारापे का यह बयान पापुआ न्यू गिनी द्वारा पिछले सप्ताह अमेरिका के साथ नईं सुरक्षा संधि पर हस्ताक्षर किए जाने के बाद शुरू हुए विरोध प्रदर्शन के बाद आया है। पापुआ न्यू गिनी के नेता के कार्यांलय ने मंगलवार को जारी बयान में कहा कि मारापे ने ऑस्ट्रेलिया के उप प्रधानमंत्री रिचर्ड मार्लेस को देरी की जानकारी सोमवार को दी। मारापे ने दक्षिण कोरिया में एक अंतरराष्ट्रीय मंच की बैठक से इतर उनसे मुलाकात की थी। बयान के मुताबिक मारापे, जो अपने देश के रक्षामंत्री भी हैं, ने मार्लेस से कहा कि संधि को लेकर कार्यं प्रगति पर है और पापुआ न्यू गिनी को घरेलू प्रािया के तहत मंथन करने और संधि के कुछ शब्दों और प्रावधानों के संदर्भ में संप्रभु कानूनों को लेकर चर्चा करनी है। 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.