रूस ने तड़के कीव को निशाना बनाकर हवाई हमले किए

( 2376 बार पढ़ी गयी)
Published on : 31 May, 23 07:05

रूस ने तड़के कीव को निशाना बनाकर हवाई हमले किए

रूस ने यूक्रेन की राजधानी कीव को निशाना बनाकर मंगलवार तड़के हवाई हमले किए जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई। दिन-रात लगातार हो रही बमबारी के कारण कीव के निवासी एक बार फिर आश्रय स्थलों में शरण लेने को मजबूर हैं। वहीं, मास्को के अधिकारियों ने कहा कि रूस की राजधानी में ड्रोन से हमले हुए हैं। पिछले 24 घंटे में कीव पर रूस ने तीसरी बार हमला किया। आसमान में रूसी ड्रोन और भीषण विस्फोट की आवाजें सुनाईं देती रहीं। कीव के सैन्य प्रशासन ने कहा कि शुरआती आंकड़ों के अनुसार, कीव के हवाई क्षेत्र में हवाई रक्षा बलों ने 20 से अधिक शाहिद ड्रोन (ईरानी ड्रोन) को मार गिराया। यूक्रेन की वायुसेना ने बाद में कहा कि देश को विशेष कर कीव को निशाना बनाने वाले 31 में से 29 ड्रोन को मार गिराया गया है। सुबह होने से पहले कीव के आसमान में ड्रोन और विस्फोटों की गगनभेदी आवाजें सुनी जा सकती थीं जिन्हें यूक्रेन की हवाई रक्षा प्रणाली ने मार गिराया।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.