गांव 13 एपीडी की जसकीर कौर को मिला 7 योजनाओं का लाभ

( 1561 बार पढ़ी गयी)
Published on : 31 May, 23 05:05

गांव 13 एपीडी की जसकीर कौर को मिला 7 योजनाओं का लाभ

श्रीगंगानगर । राज्य सरकार व जिला प्रशासन द्वारा जिले में चलाए जा रहे राहत शिविरों में अनेकानेक परिवरों को विभिन्न योजनाओ का लाभ मिला है तथा शिविरों में नागरिक निरन्तर रूप से आकर पाता के आधार पर विभिन्न योजनाओं का लाभ ले रहे है।
नगरपालिका विजयनगर परिसर में आयोजित राहत शिविर में गांव 13 एपीडी निवासी श्री जसकीर कौर ने अपने जन आधार कार्ड से पंजीयन करवाया। शिविर प्रभारी ने विभिन्न 7 योजनाओं के लाभ के गारन्टी कार्ड प्रदान किए। जसकीर कौर को मुख्यमंत्री निःशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना, मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना, मुख्यमंत्री कामधेनु पशु बीमा योजना, एलपीजी गैस अनुदान, सामाजिक सुरक्षा पेंशन और नरेगा में लाभ मिला। जसकीर कौर को 7 योजनाओं का लाभ प्राप्त कर जिला प्रशासन व मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत का आभार व्यक्त किया हैं। 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.