फेस 2023 - 'हेयर ट्रांसप्लांट- चुनौतियां और समाधान' पर कार्यशाला

( 4194 बार पढ़ी गयी)
Published on : 31 May, 23 05:05

फेस 2023 - 'हेयर ट्रांसप्लांट- चुनौतियां और समाधान' पर कार्यशाला

गीतांजली डेंटल एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट, उदयपुर ने एसोसिएशन ऑफ ओरल एंड मैक्सिलोफेशियल सर्जन ऑफ इंडिया (राजस्थान स्टेट चैप्टर) के संरक्षण में हेयर ट्रांसप्लांट - चुनौतियां और समाधान - फेस 2023 पर 2 दिवसीय कार्यशाला का सफलतापूर्वक आयोजन किया। वर्कशॉप में डॉ. अमित पोरवाल (फेशियल कॉस्मेटिक एंड हेयर ट्रांसप्लांट सर्जन, इंदौर) और डॉ. दीपू सती (फेशियल कॉस्मेटिक एंड हेयर ट्रांसप्लांट सर्जन, त्रिवेंद्रम) थे, जिन्होंने 'हेयर ट्रांसप्लांट एंड सॉल्यूशंस' पर लेक्चर कमप्रायोगिक प्रशिक्षणका आयोजन किया ।

इस कार्यक्रम में श्री अंकित अग्रवाल (कार्यकारी निदेशक, गीतांजलि विश्वविद्यालय), डॉ. एफ.एस. मेहता (कुलपति, गीतांजलि विश्वविद्यालय, उदयपुर), श्री मयूर रावल (कुलसचिव, गीतांजलि विश्वविद्यालय), डॉ. विनय कुमार (अध्यक्ष, एओएमएसआई राजस्थान स्टेट चैप्टर), और डॉ. ए भगवानदास राय (एओएमएसआई के निर्वाचित अध्यक्ष, डीन पैसिफिक डेंटल) कॉलेज, उदयपुर)की शोभावृद्धिकी ।

इस कार्यक्रम का आयोजन गीतांजलि डेंटल एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट के डीन डॉ. निखिल वर्मा और ओरल एंड मैक्सिलोफेशियल सर्जरी विभागकी प्रोफेसर और प्रमुख डॉ. शालू बंसल द्वारा किया गया था, जिनके टीम वर्क के कारण कार्यशाला का समापन हुआ। वर्कशॉप में ओरल और मैक्सिलोफेशियल सर्जरी के क्षेत्र में उभरती हुई सब-स्पेशलिटी शामिल थी, जिसमें सभी प्रतिनिधियों को स्कैल्प, दाढ़ी और मूंछों के हेयर ट्रांसप्लांटेशन, पीआरपी थेरेपी और स्कैल्प माइक्रोपिगमेंटेशन का व्यावहारिक अनुभव दिया गया। हेयर ट्रांसप्लांटेशन ओरल और मैक्सिलोफेशियल सर्जरी की एक जबरदस्त बढ़ती उप-विशेषज्ञता है और गीतांजलि डेंटल एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट ने उदयपुर में पहली बार इस कार्यक्रम को आयोजित करने की पहल की, जिसने डॉक्टरों के बीच इसे एक उप-विशेषज्ञता के रूप में प्रचार करने के लिए प्रेरित किया। स्नातकोत्तर छात्रों सहित कई प्रतिनिधियों ने कार्यशाला में सक्रिय रूप से भाग लिया और विशेषज्ञों से नए कौशल सीखने का अवसर प्राप्त किया।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.