सीआई जितेंद्र सिंह को मिली कामयाबी, ट्रेक्टर चोरी की वारदात का खुलासा

( 1073 बार पढ़ी गयी)
Published on : 30 May, 23 09:05

के डी अब्बासी

सीआई जितेंद्र सिंह को मिली कामयाबी, ट्रेक्टर चोरी की वारदात का खुलासा

कोटा ।  शहर के भीमगंज मंडी थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह को बड़ी कामयाबी मिली है उन्होंने ट्रैक्टर चोरी का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। शहर पुलिस अधीक्षक शरद चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि भीमगंज मंडी क्षेत्र में वाहनों की बढ़ती चोरी की घटनाओं को लेकर उन पर अंकुश लगाने के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रवीण जैन, पुलिस उपाधीक्षक शंकरलाल के नेतृत्व में एक पुलिस टीम का गठन किया गया जिसमें भीमगंज मंडी थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह, सहायक उप निरीक्षक हरदेव सिंह, कॉन्स्टेबल राकेश स्वामी और मनोज को शामिल किया गया। सीआई जितेंद्र सिंह शेखावत ने अपनी पुलिस टीम के साथ अपराधियों की तलाश शुरू की और जल्दी टीम को कामयाबी मिल गई। पुलिस टीम ने महिंद्रा 475-D1 को चुराने के आरोप में सुनील मेडा और राकेश मेडा को गिरफ्तार किया है। इन मुलजिम को गिरफ्तार करने में अहम भूमिका कॉन्स्टेबल राकेश स्वामी की बताई गई है।
तरीका वारदातः- अभियुक्तगण मौज-मस्ती व शोक करने का आदी है व विलासिता पूर्ण जीवन जीने के लिये अधिक आय की आवश्यकता होने पर चोरी की वारदात कर अपनी इच्छाओं की पूर्ति करते है । अभियुक्तगण ने महिन्द्रा 475 - DI ट्रेक्टर के मालिक से रूपये की मांग की जो ट्रेक्टर मालिक के यहां लेबर के रूप में कार्य करते थे रूपये नही देने पर चाबी स्वंय के पास होने से रात्रि को मोका देखकर बिना बताए महिन्द्रा 475- DI ट्रेक्टर को चोरी कर ले गये ।
 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.