वार्ड संख्या 23 व 24 में महंगाई राहत केम्प में 75 परिवारों का हुआ पंजीयन

( 1061 बार पढ़ी गयी)
Published on : 30 May, 23 05:05

वार्ड संख्या 23 व 24 में महंगाई राहत केम्प में 75 परिवारों का हुआ पंजीयन

जैसलमेर । राज्य सरकार द्वारा आमजन को योजनाओं का लाभ देने एवं शहरी क्षेत्र की समस्याओं का मौके पर निराकरण करने के लिए नगर परिषद जैसलमेर में चल रहे प्रषासन शहरों के संग अभियान-महंगाई राहत केम्प वार्ड वासियों के लिए उपयोगी साबित हो रहे है, वहीं लोगों में योजनाओं का लाभ पाने के लिए होड सी लगी हुई है एवं षिविरों के प्रति उत्साह दिखाई दे रही है।

नगर परिषद के वार्ड संख्या 23 व 24 के लिए बिसानी पंचायत भवन मंे आयोजित महंगाई राहत केम्प का नगर परिषद सभापति हरिवल्लभ कल्ला ने अवलोकन किया एवं वहां कार्मिकों द्वारा निपटाए जा रहे कार्यों की जानकारी ली। साथ ही उन्होंने केम्प में लाभार्थियों द्वारा विभिन्न योजनाओं में करवाए जा रहे पंजीयन की भी जानकारी ली एवं लाभार्थियों से संवाद कर योजनाओं में मिल रहे लाभ की भी चर्चा की तथा कहा कि वे सरकार की योजनाओं का भरपूर लाभ उठाएं। उन्होंने केम्प के दौरान लाभार्थियों को योजनाओं के सम्बन्ध में मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड भी प्रदान किए।

षिविर प्रभारी एवं सहायक अभियंता हंसराज ने बताया कि केम्प में सोमवार को विभिन्न योजनाओं के तहत 75 परिवारों का पंजीयन किया जाकर उनकों मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड प्रदान कर राहत पहुंचाई गई।

शिविर में समाजसेवी गोविंद भार्गव, सरपंच कपूरिया गणेश सुधा, पूर्व अध्यक्ष सुमार खान, पार्षद पवन सुदा,पार्षद दुर्गेश आचार्य ने भी लाभार्थियों को मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड प्रदान किए, वहीं उन्होंने लाभार्थियों को विभिन्न योजनाओं में पंजीयन करवाने के लिए भी प्रेरित किया व षिविर को सफल बनाने में सहयोग भी प्रदान किया। इसके साथ ही नगर परिषद के कार्मिकों एवं अन्य विभाग के कार्मिकों द्वारा वार्डवासियों के कामों को निस्तारित किया।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.