बुढ़ापे का सहारा बनी सामाजिक सुरक्षा पेंशन

( 1516 बार पढ़ी गयी)
Published on : 30 May, 23 05:05

बुढ़ापे का सहारा बनी सामाजिक सुरक्षा पेंशन

श्रीगंगानगर। राज्य सरकार व जिला प्रशासन द्वारा जिले में चलाये जा रहे राहत शिविरों में जिले के अनेक परिवारों को विभिन्न योजनाओं का लाभ मिला है तथा वर्तमान में भी शिविरों के माध्यम से लाभ दिया जा रहा है।
अनूपगढ़ नगरपालिका परिसर में आयोजित शिविर के दौरान 12 जीबी निवासी 70 वर्षीय देशराज विभिन्न योजनाओं के लाभ के लिये उपस्थित हुआ। देशराज ने बताया कि मजदूरी दिहाड़ी कर परिवार का भरण पोषण कर रहे हैं। देशराज को मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना, मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना, अन्नपूर्णा फूड पैकेट, 100 यूनिट बिजली अनुदान, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के गारंटी कार्ड दिये गये। श्री देशराज द्वारा गारंटी कार्ड प्राप्त कर राजस्थान सरकार व जिला प्रशासन का आभार व्यक्त करते हुए प्रसन्नता व्यक्त की।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.