उदयपुर टीम ने जीते एक स्वर्ण, 7 रजत और 7 कांस्य पदक

( 2211 बार पढ़ी गयी)
Published on : 30 May, 23 01:05

उदयपुर टीम ने जीते एक स्वर्ण, 7 रजत और 7 कांस्य पदक

उदयपुर। जयपुर में आयोजित तीसरी आईएमएएस वर्ल्ड कराटेे चैम्पियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए उदयपुर टीम के खिलाड़ियों ने एक स्वर्ण सहित 15 पदक जीते।
द जील मार्शल आर्ट एकेडमी के डॉयरेक्ट रेंशी हरीश कुमार सावरिया ने बताया की जयपुर में आयोजित इस वर्ल्ड कराटे चौम्पियनशिप में खिलाड़ियों ने काता और कुमिते स्पर्धाओं में.भाग लिया और पदक जीते।
सब जूनियर वर्ग में यक्ष रावत ने रजत और कांस्य , लेखांश कावड़िया ने स्वर्ण , हर्षवर्धन राव ने रजत , साकेत सावरिया ने 2 कांस्य , किंजल पटेल ने रजत , मेघांशी कावड़िया ने ब्रॉन्ज , मिशिका साल्वी ने रजत  , तुषार मंडोवरा ने कांस्य , दिवांक जैन ने रजत  और भाविन अनेजा ने रजत पदक जीते और जूनियर वर्ग में मंशय व्यास ने रजत और कांस्य , यश कोठारी ने कांस्य पदक पर कब्ज़ा जमाया !
उदयपुर टीम के कोच विकास साल्वी और टीम मैनेजर मयंक कावड़िया थे। इस टूर्नामेंट में भारत सहित नेपाल , भूटान , बांग्लादेश , श्रीलंका के लगभग 250 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.