महिला उद्यमियों के लिए स्वास्थ्य शिविर का आयोजित

( 1816 बार पढ़ी गयी)
Published on : 30 May, 23 01:05

महिला उद्यमियों के लिए स्वास्थ्य शिविर का आयोजित

उदयपुर। उदयपुर चेम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इन्डस्ट्रीज़ की ओर से उदयपुर के शांतिराज हॉस्पिटल में 40 से 60 वर्ष की महिला उद्यमियों के लिए स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में डॉ. शालिनी भार्गव ने महिलाओं को होने वाली स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के निराकरण के संबंध में उपयोगी सलाह दी और मिनोपोज के बारें में बताया।
इस अवसर पर डॉ.लतिका तिवारी द्वारा डाइटिंग के संबंध में जानकारी दी गई। हॉस्पिटल की ओर से उपस्थित सभी महिलाओं का निशुल्क ब्लड टेस्ट किया गया और शुगर तथा ब्लड चैक किया गया और बीएमडी टेस्ट कराया गया।
कार्यक्रम में चेम्बर की अध्यक्ष डॉक्टर नीता मेहता ने श्रीमती रश्मि सिंघल, डॉ.लतिका तिवारी, श्रीमती काजल  सर्वा और इकरार शेख का उनकी बेहतर सेवाओं के लिए सम्मान किया गया।
कार्यक्रम का संचालन रश्मि सिंघल द्वारा किया गया और शांतिराज हॉस्पिटल द्वारा दी जा रही सेवाओं के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी गई।
कार्यक्रम में डॉ नीता मेहता, सीमा पारिख,टीना सोनी, रीटा महाजन, माया कुम्भट, रीना राठौड़ ,श्वेता चौधरी, मीनु कुम्भट, मंजु बोरदिया, बेला कारवाँ, दर्शना सिंघवी, पुजा शाह आदि उपस्थित थी।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.