श्री चतुर्भुज हनुमान राष्ट्रीय व्यामशाला के पहलवानों ने जीती चैंपियनशिप*

( 1689 बार पढ़ी गयी)
Published on : 30 May, 23 00:05

श्री चतुर्भुज हनुमान राष्ट्रीय व्यामशाला के पहलवानों ने जीती चैंपियनशिप*

*राकेश सिसोदिया बने उदयपुर केसरी*

तो *महिला उदयपुर केसरी का खिताब प्रिंशी जाट ने जीता*

मेवाड़ जनशक्ति दल उदयपुर के तत्वाधान में स्व.नाथूलाल सेन स्मृति में भव्य उदयपुर केसरी कुश्ती दंगल का आयोजन श्री चतुर्भुज हनुमान राष्ट्रीय व्यायामशाला हरिदास जी की मगरी में सम्पन्न हुआ।

*दंगल में उदयपुर जिले के कुल 110 पहलवानों ने भाग लिया*

 

दंगल के उस्ताद ओम प्रकाश सेन ने बताया कि दंगल में कशमश मुकाबले हुए इन रोचक मुकाबलों को देखने के लिए दंगल स्थल दर्शकों से भर गया,महिला पहलवानो के मुकाबले भी देखने लायक थे दंगल में बेकसाल्टो,धोबी, ढाक, कलाजन,खेमेसालतो दांव देखने को मिले जिससे अतिथियो व कुश्ती प्रमियों को आनंद आ गया, ढोल नगाड़ों के बीच कुस्तीयों के मुकाबले हुए जिससे पहलवानो का जोश देखते ही बनता था,

 मेवाड़ जनशक्ति दल के जिला अध्यक्ष आशीष गोयल, समाजसेवी सूर्य प्रकाश सुहालका व अतिथियो द्वारा कुश्ती का शुभारंभ किया गया

 *सर्वप्रथम स्वामी श्री चतुर्भुज हनुमान जी को माल्यार्पण कर दुप दिप नैवेद्य चढ़ाकर आशीर्वाद लिया गया*

 स्व. उस्ताद श्री नाथूलाल सेन की तस्वीर पर भी माला फूल दिप पूजा की गई। 

सभी अतिथियों का उपना मेवाड़ी पगडी पहनाकर व स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया गया 

उदघाटन भाषण के.के गुप्ता द्वारा दिया गया साथ ही बालू सिंह कानावत, धीरेंद्र सिंह सचान, एडवोकेट निर्मल कुमार पंडित ने उद्बोधन देते हुए बच्चों को आशीर्वाद दीया साथ ही दंगल की मैट पर पहुंचकर वीरम देव सिह कृष्णावत, यदुराज सिंह कृष्णावत द्वारा बच्चों को आशीर्वाद दिया गया उद्बोधन में मेवाड़ जनशक्ति दल के मार्गदर्शक गिरीश जोशी ने बताया की संगठन बच्चों को प्रोहसान हेतु साल भर में ऐसे कई आयोजन करता रहेगा, आयोजन के मुख्य अतिथि केके गुप्ता ने उदयपुर में होने वाले निशुल्क व्यामशाला की प्रशंसा की और विश्वास दिलाया कि अखाड़े के निमित्त कभी भी किसी भी चीज की मदद की आवश्यकता होगी केके गुप्ता  हर मदद को खड़े रहेंगे साथ ही विशिष्ट अतिथि धीरेंद्र सिंह सचान के उद्बोधन से बच्चों में जोश की ऊर्जा पैदा हुई जिससे एक बार दंगल प्रतियोगिता में जोश उमड़ आया संगठन के संभाग प्रभारी विनोद पांडे ने भी बच्चों को और बच्चों के परिवारों को बताया कि शस्त्र और शास्त्र का ज्ञान देते हुए बच्चों में संस्कार शिविर लगाने चाहिए साथ ही निर्मल पंडित ने बताया कि आने वाले समय में खेलकूद प्रतियोगिता संस्कार शिविर रोजगार शिविर जैसे अन्य कार्य करते हुए संगठन समाज में मिशाल पैदा करेगा

मेवाड़ जनशक्ति दल के संस्थापक नरेश कुमार शर्मा ने आयोजन में होने वाले दंगल कुश्ती के बारे में जानकारी दी गई व्यायामशाला के संचालक क्रिस सेन ने आयोजकों का आभार प्रकट किया। चतुर्भुज हनुमान अखाड़े व मेवाड़ जनशक्ति दल के संयुक्त तत्वावधान में हुए इस दंगल में उदयपुर जिले से आये विभिन्न अखाड़ो के उस्तादों का भी स्वागत किया गया जिसमें जालम चंद जैन, डॉ दिलिप सिंह चौहान,गौरीशंकर वसीटा,राजेंद्र सिंह भाटी,जशवंत चौधरी, नितिन वसीटा,सतीश चौधरी,सुशील सेन, किशन सोनी, चित्रांशु चौधरी,सिद्धार्थ शर्मा, मुकेश जैन शिवनारायण सेन आदि थे।

दंगल में कुस्तीयों को सुचारू रूप से चलाने के लिए मेट कंट्रोलर  राष्ट्रीय स्वर्ण पदक विजेता पहलवान राकेश अठवाल,मेट चेयरमैन संजीव मालिक,कुश्ती कोच हेमंत अठवाल रहे

साथ ही मार्गदर्शक मंडल के डॉक्टर बाल गोपाल शर्मा ने अतिथियों का धन्यवाद दिया मंच संचालन में शिक्षक प्रकाश टोकरियां ने भूमिका निभाई आयोजन में संगठन के जयेश चंपावत, विपुल जैन, आशीष मेहता, बनवारी लाल जोशी, ममता शर्मा, मांगीलाल शर्मा, देवकिशन शर्मा, देवेंद्र बोयल, अतुल चौबे, कैलाश नागदा, योगेश जोशी, आशीष शर्मा, आकाश बागड़ी, पुष्कर वसीटा, भुवनेश्वर सनाढ्य, इंदर मेनारिया,राजेश छापरवाल, हरीश यादव,किशोर मल्होत्रा,केशूलाल भील,नंदलाल जोशी,प्रदीप शर्मा, अरुण निमावत, सैकड़ों युवा उपस्थित थे।

*कुश्तियों के परिणाम इस प्रकार रहे।*

35 किग्रा भारवर्ग  उदयपुर बसन्त

प्रथम स्थान - निखिल सिंह परिहार

द्वितिय स्थान- ईशान

तृतीय स्थान-अजय ओड़

45 किग्रा भारवर्ग उदयपुर कुमारी

प्रथम स्थान - वंशिका कलाल

द्वितिय स्थान-तरुणा परदेशी

तृतीय स्थान- कुसुम राजपूत

50 किग्रा भारवर्ग उदयपुर कुमार

प्रथम स्थान - अंकित ओड़

द्वितिय स्थान-पंकज ओड़

तृतीय स्थान-मनीष नटवंश

55किग्रा भारवर्ग उदयपुर महिला केसरी

प्रथम स्थान - प्रिंशी जाट

द्वितिय स्थान-पूनम गमेती

तृतीय स्थान-पलक सोनी

65 किग्रा भारवर्ग उदयपुर केसरी4

प्रथम स्थान - राकेश सिसोदिया

द्वितिय स्थान-रणजीत सरदार

तृतीय स्थान-हितेश कुमावत

रहे।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.